इस लेख में निम्न बिंदुओं के अंतर्गत चर्चा की गयी हैं -
1-परिचय
2-प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना क्या हैं
3-इस योजना के अंतर्गत किसे मिलेगा लाभ
4-योजना के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स
5-भारत की वर्तमान सौर ऊर्जा क्षमता
6-सौर ऊर्जा आवश्यक क्यों
7-रूफटॉप सोलर प्रोग्राम-पूर्ववर्ती कार्यक्रम
8-सरकार द्वारा सौर ऊर्जा के लिए किये गये प्रयास
परिचय-

प्रधानमंत्री मोदी जी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा कि "सूर्यवंशी भगवान श्री राम के आलोक से विश्व के समस्त भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते हैं | अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प हैं कि भारतवासियों के घरों की छत पर उनका अपना सोलर पैनल रूफटॉप सिस्टम हो | केंद्र सरकार 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य के साथ प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना प्रारंभ करेगी | इस योजना से गरीब एवम मध्यम वर्ग का बिजली बिल तो कम होगा साथ ही भारत ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा |"
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना क्या हैं-
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना एक केंद्र प्रायोजित योजना हैं| इस योजना के अंतर्गत 1 करोड़ से अधिक आवासीय उपभोक्ताओं के घरों की छतों पर सौर ऊर्जा प्रणाली स्थापित करना शामिल हैं | इस योजना की सहायता से लोगों को ऊर्जा का एक स्वच्छ साधन मिलेगा| इसका लक्ष्य गरीबों और मध्यम वर्ग के बिजली बिल को कम करने के साथ-साथ भारत को ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना हैं |
इस योजना के अंतर्गत किसे मिलेगा लाभ-
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना देश के गरीब तथा मध्यम वार्ड के लोगों के लिये प्रारम्भ होगी| फिलहाल सरकार की तरफ से अभी कोई दिशा निर्देश जारी नहीं किये गए (23 जनवरी 2024 तक) | लेकिन बताया जा रहा हैं कि जिन परिवारों की आय 1.5 से 2 लाख से कम होगी, वे इस योजना से लाभान्वित हों | इस योजना के अंतर्गत 1 करोड़ लोगों को लाया जायेगा| सोलर पैनल लगने के बाद बिजली बिल में कमी आएगी | इस योजना का सबसे अधिक लाभ उन राज्यों को होगा जहाँ बिजली काफी ज्यादा महंगी है |
आवेदक-भारत का स्थायी निवासी हो |
आवेदकों की आय 1.5 से 2 लाख से कम हो | (अनुमानित)
आवेदक किसी भी सरकारी सेवा से जुड़ा न हो |
योजना के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स-
आवेदक का आधार कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
बिजली का बिल
आवेदक का आय प्रमाण पत्र
मोबाइल नंबर
बैंक पासबुक
पासपोर्ट साइज़ फोटो
राशन कार्ड
Read More-बजट क्या है बजट के प्रकार
भारत की वर्तमान सौर ऊर्जा क्षमता-
1-नवीन एवम नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के आंकड़ो के अनुसार दिसम्बर 2023 तक भारत में सौर ऊर्जा स्थापित क्षमता लगभग 73.31 गीगावाट तक पहुंच गयी हैं |
2-दिसम्बर 2023 तक छत (रूफटॉप) पर सौर ऊर्जा स्थापित क्षमता लगभग 11.08 गीगावाट हैं |
3-कुल सौर क्षमता के मामलें में राजस्थान 18.7 गीगावाट के साथ प्रथम स्थान पर हैं| जबकि गुजरात 10.5 गीगावाट के साथ द्वितीय स्थान पर हैं |
4-छत पर सौर क्षमता के मामलें में गुजरात 2.8 गीगावाट के साथ प्रथम तथा महाराष्ट्र 1.7 गीगावाट के साथ द्वितीय स्थान पर हैं
5-देश की मौजूदा नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता में सौर ऊर्जा की बड़ी हिस्सेदारी हैं, जो लगभग 180 गीगावाट हैं |

सौर ऊर्जा आवश्यक क्यों-
2-वर्तमान समय में भारत अपनी अधिकांश ऊर्जा मांग को कोयला सयंत्र से पूर्ण करता है तथा हॉल के वर्षों में भारत ने कोयला उत्पादन को दोगुना कर दिया |