ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 पुरुष युगल ख़िताब

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 पुरुष युगल ख़िताब

रोहन बोपन्ना एवम ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन की जोड़ी ने 27 जनवरी को में इटली के सिमोन बोलेली और एंड्रिया वावसोरी की जोड़ी को ऑस्ट्रलियन ओपन के पुरुष युगल फाइनल में सीधे सेटों में हरा कर इतिहास रच दिया |

भारत के रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के एबडेन की जोड़ी ने एक घंटे और 39 मिनट तक चले फाइनल में 7-6 (7-0), 7-5 से जीत हासिल की। इस जोड़ी ने टाईब्रेकर तक चले पहले सेट को 7-6 (7-0) से जीता था | इसके बाद दूसरा सेट 7-5 के अंतर से जीत कर फाइनल अपने नाम किया |  

केवल लिएंडर पेस और महेश भूपति ने पुरुष टेनिस में भारत के लिए प्रमुख खिताब जीते हैं, तथा सानिया मिर्जा ने महिला टेनिस में ऐसा कारनामा किया है।

रोहन बोपन्ना का दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब-

रोहन बोपन्ना के लिए यह उनका दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है, उन्होंने 2017 में कनाडा की गैब्रिएला डाब्रोव्स्की के साथ फ्रेंच ओपन मिश्रित युगल खिताब जीता था।

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 पुरुष युगल ख़िताब

फाइनल में कड़ी टक्कर-

फाइनल में इटली के खिलाड़ियों ने बोपन्ना-एबडेंन की जोड़ी को कड़ी टक्कर दी | पहला सेट टाईब्रेकर तक गया जिसमे बोपन्ना-एबडेंन ने एक भी गेम नहीं गवाया तथा पहला सेट जीत लिया | दूसरा सेट भी रोमांचक रहा हालाँकि उस सेट के 11वें गेम में इटली के खिलाड़ियों की सर्विस ब्रेक हो गयी जिसके बाद गेम का पलड़ा बोपन्ना एवम एबडेंन की तरफ आ गया और फाइनल अपने नाम किया |

इस खिताब के साथ बोपन्ना ने बनाये नए रिकॉर्ड-

43 साल की उम्र में बोपन्ना पुरुष टेनिस में सबसे उम्रदराज ग्रैंड स्लैम चैंपियन भी बन गए। इससे पहले यें रिकॉर्ड जीन-जूलियन रोजर के नाम था, जिन्होंने 40 साल की उम्र में मार्सेलो अरेवोला के साथ 2022 में फ्रेंच ओपन पुरुष युगल ट्रॉफी जीती थी।

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 पुरुष युगल ख़िताब

43 साल की उम्र में रोहन बोपन्ना हॉल ही में पुरुष युगल की रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं | साथ ही साथ उन्हें प्रतिष्ठित पद्म श्री पुरस्कार के लिए भी चुना गया हैं |

बोपन्ना का ग्रैंड स्लैम के पुरुष युगल स्पर्धा में यह 61वां मैच था | बोपन्ना 19 अलग-अलग साथियों के साथ मैच खेल चुके हैं | रोहन बोपन्ना अपना पहला पुरुष युगल खिताब जीतने से पहले इस स्पर्धा में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गये | इससे पहले यें रिकॉर्ड अमेरिका के राजीव राम का था जिन्हें अपना पहला ग्रैंड स्लैम जीतने में 58 मैच लग गए थे | बोपन्ना ने 61वें मैच में यह खिताब अपने नाम किया |

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 पुरुष युगल ख़िताब

रोहन बोपन्ना इससे पहले दो बार US ओपन-2013 तथा 2023 में फाइनल में पहुँचने के बावजूद कभी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में पुरुष युगल का ख़िताब नहीं जीता था |



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने