Holi Wishes 2024 In Hindi:होली का पर्व प्रेम,सद्भावना तथा भाईचारे का प्रतीक है |इस वर्ष 25 मार्च को होलीं का त्योहार सम्पूर्ण भारत वर्ष में हर्ष तथा उल्लास से मनाया जायेगा |होली के दिन लोग एक-दूसरे को रंग लगाते हैं |होली के विशेष मौके पर हम आपके लिये खास बधाई सन्देश,मैसेज तथा शायरी लेकर आये हैं जिसे आप अपने प्रियजनों,दोस्तों को भेज कर खुश कर सकते हैं |
हैप्पी होली 2024:शुभकामनाएं सन्देश,शायरी-
1-त्यौहार ये रंग का
त्यौहार ये भंग का
मस्ती में मस्त हो जाओ आज
होली है आई
होली में दुगना मज़ा है अपनो के संग का
होली मुबारक हो
2-लाल गुलाबी रंग गुलाल उड़ रहा,
झूम रहा है सारा संसार,
खुशियों की आई है बहार अपार,
होली की हार्दिक शुभकामनाएं।
3-लाल गुलाबी रंग गुलाल उड़ रहा,
झूम रहा है सारा संसार,
खुशियों की आई है बहार अपार,
होली की हार्दिक शुभकामनाएं।
4-कदम कदम पर खुशियां रहें,
गम से कभी ना हो सामना,
जिंदगी में हर पल खुशियां नसीब हों,
मेरी तरफ से आपको होली की शुभकामनायें
5-हमेशा मीठी रहे आपकी बोली,
खुशियों से भर जाए आपकी झोली,
आप सबको मेरी तरह से
हैप्पी होली।
6-गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणे,खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्योहार
7-खा के गुजिया,
पी के भंग,
लगा के थोडा थोडा सा रंग,
बजा के ढोलक और मृदंग,
खेलें होली हम तेरे संग।
8-रंगों का रास है होली,
मन का उल्लास है होली
जीवन में खुशियां भर देती है,
बस इसीलिए खास है होली।
9-दिलो को मिलाने का मौसम है,
दूरीयाँ मिटाने का मौसम है,
होली का त्यौहार ही ऐसा है,
रँगों में डूब जाने का मौसम है।
HAPPY HOLI
10-सपनो की दुनिया और अपनों का प्यार
गालों पे गुलाल और पानी की बौछार,
सुख समृद्धि और सफलता का हार,
मुबारक हो आपको रंगो का त्यौहार।
11-खुशियों से ना हो कोई दूरी,
रहे ना कोई ख्वाहिश अधूरी,
रंगो से भरे इस मौसम में,
रंगीन हो आपकी दुनिया पूरी
होली की शुभकामनाएं
12-बदरी छाई है फागुन की,
फिर हुड़दंग मचाएंगे
एक रंग में सबको रंगकर,
फिर से होली मनाएंगे।
13-चली पिचकारी, उड़ा गुलाल
रंगों की वर्षा गुलाल की फुहार,
सूरज की किरणों से खुशियों की बौछार,
चंदन की खुशबू अपनों का प्यार,
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
14-रूठा है कोई तो आज उसे मनाओ,
आज तो सारी गलती भूल जाओ
लगा दो आज प्रेम का रंग सबको यारों,
आज होली मनाओ तो ऐसी मनाओ
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
16-होली का गुलाल हो
रंगो की बहार हो
गुजिया की मिठास हो
सबके दिलों में प्यार हो
ऐसा होली का त्योहार हो.
हैप्पी होली
17-आज मुबारक, कल मुबारक
होली का हर पल मुबारक
रंग बिरंगी होली में
हमारा भी एक रंग मुबारक
Happy Holi
18-इन रंगों से भी सुन्दर हो ज़िन्दगी आपकी,
हमेशा महकती रहे यही दुआ हैं हमारी,
कभी न बिगडें ये रिश्तो के प्यार की होली
ए-मेरे यार आप सबको मुबारक हो ये हो
होली की हार्दिक शुभकामनायें
19-गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणे,खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्योहार
20-हमेशा मीठी रहे आपकी बोली,
खुशियों से भर जाए आपकी झोली,
आप सबको मेरी तरह से
हैप्पी होली।
21-लाल,गुलाबी,नीला,पीला
हाथों में रंग लिए समेट
होली के दिन रंगेंगे सजनी,
कर के मीठी भेंट
हैप्पी होली 2024 Images-
Read More-Happy Holi 2024 Wishes:होली पर अपने प्रियजनों को भेजें होली शुभकामनाएं,सन्देश,शायरी,Images,SMS