रक्षाबंधन का पर्व प्रतिवर्ष बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है |इस दिन बहन अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधती है |यह राखी भाई-बहन के रिश्तों के लिए स्नेह, विश्वास और प्रेम की डोर है |इस रक्षाबंधन पर आप अपने भाई-बहन को संदेशों, शायरियों तथा Photos के माध्यम से शुभकामनाएं भेज सकते है |
रक्षाबंधन 2025-

रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के रिश्तों में विश्वास, प्यार तथा स्नेह का प्रतीक है |रक्षाबंधन वाले दिन बहन अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती है और उनकी तरक्की तथा लम्बी उम्र की कामना करती है जबकि भाई उनकी रक्षा का वचन देते है |
इस वर्ष राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 9 अगस्त को प्रातः 5:47 से दोपहर 1:24 तक रहेगा |इस समय के अन्दर बहन अपने भाइयों को राखी बांध सकती है |
जो बहन अपने भाइयों के घर नहीं पहुँच पाती है वो कुरियर के माध्यम से राखी अपने भाइयों तक पहुंचा देती है |वर्तमान समय डिजिटल जमाना है जिससे दूरियां कम हो गयी है |इस प्रेम भरे पर्व में भाई बहन शुभकामनाएं सन्देश भेज कर अपनी भावनाएं व्यक्त कर सकते है |
रक्षाबंधन के लिए शुभकामनाएं संदेश-

1-चंदन का टीका, रेशम का धागा, सावन की सुगंध और भाई-बहन का प्यार भरा रिश्ता |रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं |
2-राखी का त्यौहार लाया है खुशियों की बहार, बहन की दुआएं और भाई का प्यार |
3-राखी का यह त्यौहार लायें खुशियाँ हजार, भाई-बहन का प्यार रहे सदा बरक़रार |रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें |
4-इस प्रेम भरे रिश्ते की है ये पहचान, भाई की कलाई पर बहन की बांधी राखी |
5-एक रिश्ता जो देता है जीवनभर का साथ, एक डोरी जो बांधती है दिलों को |हैप्पी राखी

6-राखी के इस पावन त्यौहार पर दुआ है मेरी यही भाई-बहन के रिश्तें में सदा रहे स्नेह और प्रेम |रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं |
7-हर साल भाई तेरी कलाई पर राखी बांधती रहूँ, तेरी लम्बी उम्र की दुआ मांगती रहूँ |हैप्पी राखी |
8-भाई के लिए बहन का प्यार इस रिश्ते की यही सबसे अलग पहचान |हैप्पी रक्षाबंधन |
9-हर बहन को मिले ऐसा भाई, जो हर मुसीबत में निभाएं उसका साथ |रक्षाबंधन की हार्दिक सुभकामनाएँ |
10-रक्षा का वचन, प्यार की मिठास, इस रिश्तें में है जीवन की मिठास |हैप्पी राखी |

11-भाई-बहन का रिश्ता नहीं होता है आम, इसमें छिपे होते है हजारों जज्बात खास |रक्षाबंधन की शुभकामनाएं|
12-राखी का यह पावन त्यौहार लायें आपके जीवन में ढेरों प्यार |
13-भाई-बहन का रिश्ता है प्यारा, राखी का त्यौहार है सबसे ख़ास |हैप्पी रक्षाबंधन |
14-राखी का पर्व है विश्वास की पहचान, भाई-बहन के रिश्तें का का अटूट सम्मान |रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें |
15-कभी झगड़ा और अटूट प्यार, राखी के धागे में छिपा है स्नेह और प्यार |हैप्पी राखी |
16-भाई बहन का प्यारा सा रिश्ता, कभी झगड़ा और बहुत सारा प्यार |
17-राखी का यह पर्व लाया है खुशियाँ बेशुमार, हमेशा बना रहे बहन और भाई का प्यार |हैप्पी राखी |

18-You’re not just my sibling, you’re my best friend too. Happy Rakhi
19-On this special day, I pray that your life is filled with joy and love. Happy Raksha Bandhan
20-Happy Raksha Bandhan! No matter how far we are, our bond will always stay strong.
21-To my lovely brother. Thank you for being my constant support and forever friend. Happy Rakhi
22-A thread of love and protection, A promise of care and connection. Happy Raksha Bandhan
23-This Raksha Bandhan, I promise to always stand from your side
24-The bond we share is timeless and priceless. Happy Raksha Bandhan
25-Wishing you a joyful and blessed Rakhi! Rakhi is a reminder of the beautiful memories and unconditional love we share
Read More-रक्षाबंधन:जानें रक्षाबंधन 2025 का शुभ मुहूर्त और जानें क्यों मनाया जाता है रक्षाबंधन
रक्षाबंधन के लिए शायरियां-

1-किसी के जख्म पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा
अगर बहनें नहीं होगी राखी कौन बांधेगा |-मुन्नवर राणा
2-या रब मेरी दुआओं में इतना असर रहें
फूलों भरा सदा मेरी बहना का घर रहे |
3-जिन्दगी भर की हिफाजत की खसम खातें हुयें
भाई की हाथ पर इक बहन ने राखी बांधी |
4-बहनों की मोहब्बत की है अज्मत की अलामत
राखी का त्यौहार मोहब्बत की अलामत |-मुस्तफा अकबर
5-आस्था का रंग आ जाएँ अगर माहौल में
एक राखी जिन्दगी का रुख बदल सकती है आज |-इमाम आजम
रक्षाबंधन के लिए Photos-


