
22 जनवरी 2015 को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के एक भाग के रूप में सुकन्या समृद्धि योजना बालिकाओं के लाभ के लिए शुरू की गयी भारत सरकार की एक योजना हैं | 10 वर्ष से कम उम्र की बालिकाओं के माता-पिता इस योजना के’ तहत बालिकाओं का अकाउंट खोल सकते हैं | यह अकाउंट बैंको एवम पोस्ट-ऑफिस में खोला जा सकता हैं तथा अकाउंट को 21 वर्ष तक या 18 वर्ष की आयु के बाद उसकी शादी होने तक चलाया जा सकता हैं | इस योजना का उद्देश्य बेटियों की पढाई व शादी में आर्थिक समर्थन करना हैं|
सुकन्या समृद्धि योजना की मुख्य बातें--
ब्याज दर- 8.2% जनवरी-मार्च 2024 तिमाही |
निवेश की अवधि- अकाउंट खोलने की तारीख से 15 वर्ष तक ।
मैच्योरिटी पीरियड-21 साल या जब तक बालिका 18 वर्ष की नहीं हो जाती है ।
न्यूनतम जमा राशि- 250 रुपया
अधिकतम जमा राशि- एक वित्तीय वर्ष में 1.5 लाख रुपए
योग्यता-10 वर्ष से कम आयु की बालिका के माता-पिता या कानूनी अभिभावक के नाम पर SSY Account खोलने के योग्य है |
इनकम टैक्स में छूट- आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80C के तहत छूट (एक वर्ष मे अधिकतम 1.5 लाख रुपए)
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए योग्यता--
1-SSY Account केवल बालिका के नाम पर माता-पिता या कानूनी अभिभावकों द्वारा खोला जा सकता है |
2- Account खोलने के समय बालिका की आयु 10 वर्ष से कम होनी चाहिये |
3-एक बालिका के लिए एक से अधिक SSY Account नहीं खोले जा सकते हैं |
NOTE- यदि जुड़वाँ या तीन लड़कियों के जन्म से पहले एक लड़की का जन्म होता है या अगर पहले एक साथ तीन बच्चे पैदा होते है, तो तीसरा Account खोला जा सकता है|
- यदि जुड़वाँ या तीन लड़कियों के जन्म के बाद एक लड़की का जन्म होता है, तो तीसरा SSY Account नहीं खोला जा सकता |
सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश के लाभ--
1- PPF जैसी अन्य सरकारी योजनाओ की
तुलना में SSY बेहतर ब्याज दर वाली योजना है |
2- गारंटीड रिटर्न्स
3- SSY एक लम्बी अवधि की निवेश
योजना हैं, क्यूंकि यह वार्षिक
चक्रवृद्धि ब्याज का लाभ प्रदान करती हैं |
4- SSY Account को देश के एक अधिकृत बैंक या पोस्ट-ऑफिस से दूसरे अधिकृत बैंक या
पोस्ट-ऑफिस में स्वतंत्र रूप से ट्रान्सफर किया जा सकता है |
सुकन्या समृद्धि योजना की विशेषतायें—
1- यदि कोई SSY Account होल्डर 250 रुपे की न्यूनतम राशि भी जमा नहीं कर
पता हैं, तो उसके Account को कहा डिफॉल्ट अकाउंट’ कहा जायेगा | लेकिन इस डिफॉल्ट account पर भी मैच्योरिटी की तारीख तक लागू
ब्याज मिलता रहेगा | हालांकि, डिफॉल्ट किये गए Account को Account खोलने के 15 वर्ष पूरे होने से
पहले कम से कम 250+50 रुपे (जुर्माना) का निवेश करके फिर से री-ओपन किया जा सकता |
2- एक बालिका 18 वर्ष की होने के बाद वह बैंक या
पोस्ट-ऑफिस जहाँ उसका Account हैं, सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करके ssy account मैनेज कर सकती है |
3- लड़की की उम्र 18 वर्ष से अधिक होने पर या उसके
10वी पास करने के बाद आगे की पढाई के लिए account से 50% तक पैसा निकला जा सकता
है | पैसा एक साथ या किस्तों में मिल सकता है | एक साल में एक ही बार या अधिकतम 5 साल तक क़िस्त में पैसा ले
सकते है |
4- बच्ची 10 साल की उम्र हो जाने पर खुद भी अपना
खाता operate कर सकती है |
SSY Account का समय से पहले बंद होना-
1-18 वर्ष की हो जाने पर शादी के खर्च के लिए
बालिका द्वारा ही SSY Account समय से पहले बंद किया जा सकता
है |
2-Account होल्डर की अचानक मृत्यु
3-Account जारी रखने में असमर्थता
NOTE- केवल मेडिकल इमरजेंसी जैसी
विशेष मामलों में ही SSY के तहत Account को बंद किया जायेगा |
सुकन्या समृद्धि योजना की पेशकश करने वाले बैंक--
1-HDFC
Bank 2-AXIX Bank 3-PNB 4-केनरा बैंक
5-इंडियन बैंक 6-यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया 7-ICICI Bank
8-सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया 9-IDBI Bank 10-इंडियन ओवरसीज बैंक
11-बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र 12-पंजाब & सिंध बैंक 13-SBI
14-UCO Bank
15-Bank of Baroda 16-बैंक ऑफ़ इंडिया
आवेदन के लिए दस्तावेज-
1-भरा हुआ सुकन्या समृद्धि पंजीकरण फॉर्म |
2-बालिका के जन्म प्रमाण-पत्र की डिटेल्स (प्रमाण-पत्र नंबर,जारी करने की तारीख आदि)
3-माता-पिता या अभिभावाक का पहचान पत्र |
4-Current तथा परमानेंट एड्रेस प्रूफ
5-किसी अन्य KYC दस्तावेज की जानकारी-Pan,Voter ID आदि |
6-बालिका तथा माता-पिता या अभिभावक की photos
Read More-प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना