Agriculture Infrastructure Fund:जानें कृषि अवसंरचना कोष और इसको समर्थन देने वाली प्रमुख सरकारी पहलों के बारें में

Agriculture Infrastructure Fund:कृषि अवसंरचना कोष (AIF) के तहत 1.13 लाख से अधिक कृषि परियोजनाओं को वित्तपोषित किया गया है |इस कोष का उद्देश्य फसल कटाई के बाद की अवसंरचना को सुदृढ़ करना तथा किसानों की आय बढ़ाना है |इस लेख में कृषि अवसंरचना कोष क्या है, इसको समर्थन देने वाली प्रमुख सरकारी पहलें कौन सी है आदि विषय पर चर्चा करेंगे |

कृषि अवसंरचना कोष क्या है-

Agriculture Infrastructure Fund:जानें कृषि अवसंरचना कोष और इसको समर्थन देने वाली प्रमुख सरकारी पहलों के बारें में

कृषि अवसंरचना कोष को 2020-21 में शुरू किया गया था, जिसका उद्देश्य फसल कटाई के पश्चात तथा खेत-स्तरीय अवसंरचना को विकसित करना है, ताकि उत्पादकता बढ़ाई जा सके, नुकसान कम हों तथा बाजार तक बेहतर पहुँच मिल सके |यह कोष भंडारण, लॉजिस्टिक्स तथा कृषि अवसंरचना जैसे व्यवहार्य परियोजनाओं के लिए ब्याज सब्सिडी तथा ऋण गारंटी के साथ ऋण वित्तपोषण प्रदान करता है |

गोदाम, कोल्ड स्टोरेज, ग्रेडिंग यूनिट जैसी सुविधाओं के निर्माण के माध्यम से कृषि अवसंचना किसानों को अपनी उपज को सुरक्षित रूप से संग्रहित करने, बेहतर कीमतों पर बेचने तथा बिचौलियों पर निर्भरता घटाने में मदद करता है, जिससे अंततः उनकी आय में वृद्धि होती है |इस योजना से किसान, कृषि उद्यमी, सहकारी समितियां तथा उपभोक्ता सभी लाभान्वित होते है |

कृषि अवसंरचना को समर्थन देने वाली प्रमुख सरकारी पहलें-

कृषि अवसंरचना को समर्थन देने वाली प्रमुख सरकारी पहलें निम्नलिखित है-

1-एकीकृत कोल्ड चेन, खाद्य प्रसंस्करण तथा संरक्षण अवसंरचना योजना-

फसल कटाई के बाद होने वाले नुकसान को कम करने तथा किसानों को उचित मूल्य सुनिश्चित करने पर केन्द्रित |

2-कोल्ड स्टोरेज हेतु पूंजी निवेश सब्सिडी-

बागवानी उत्पादों के लिए कोल्ड स्टोरेज के निर्माण, विस्तार तथा आधुनिकीकरण पर सब्सिडी प्रदान करना |

3-कृषि विपणन अवसंचना-

विपणन अवसंरचना को सुदृढ कर ग्रामीण किसानों के लिए बाजार तक बेहतर पहुँच सुनिश्चित करना |

4-प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना-

मछली उत्पादन, फसल कटाई के बाद की अवसंरचना तथा मत्स्य मूल्य श्रृंखला में रोजगार सृजन पर केंद्रित |

5-डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर-किसानों को डिजिटल माध्यम से निर्बाध सेवाएं प्रदान कर कृषि मूल्य श्रृंखला में दक्षता तथा पारदर्शिता बढ़ाना |

क्या है फसल कटाई के बाद प्रबंधन-

फसल कटाई के बाद प्रबंधन से आशय उन गतिविधियों तथा तकनीकों से है जिनका उपयोग फसल की गुणवत्ता तथा सुरक्षा को बनाये रखने के लिए किया जाता है |इसमें सफाई, छंटाई, ग्रेडिंग, पैकेजिंग, भंडारण तथा परिवहन जैसी गतिविधियाँ शामिल है |

इसका मुख्य उद्देश्य फसल की गुणवत्ता तथा ताजगी को बनाये रखना, उनकी शेल्फ लाइफ बढ़ाना तथा उन्हें लंबे समय तक सुरक्षित रखकर उचित समय पर बाजार में बेचना है |

Read More-PM-AJAY Yojana:क्या है प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने