Tata Nexon CNG Price, Launch Date In India And Mileage

Tata Nexon CNG Price, Launch Date In India And Mileage
Tata Nexon CNG Price, Launch Date In India And mileage:वर्तमान समय में भारत में कारों का प्रचलन काफी अधिक बढ़ा हैं | जिसमें टाटा कंपनी के कारों को लोग काफी अधिक पसंद करते हैं | जिसमें टाटा नेक्सन, टाटा टियागो ईवी, टाटा टिगोर को लोग काफी पसंद करते हैं | भारत में अब बहुत जल्द टाटा कंपनी टाटा नेक्सन सीएनजी (Tata Nexon CNG) को लांच करने वाली हैं | फरवरी 2024 में होने वाले भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में Tata Nexon का प्रदर्शन किया जायेगा|इस लेख में आपको Tata Nexon CNG Price, Launch Date In India And Mileage के बारे में पता चलेगा |

इस लेख में-

1-परिचय

2-Tata Nexon CNG का प्राइस 

3-Tata Nexon CNG लांच तारीख 

4-Tata Nexon CNG का विशेष विवरण

5-Tata Nexon CNG डिज़ाइन

6-Tata Nexon CNG इंजन

7-Tata Nexon CNG विशेषताएं 

8-Tata Nexon CNG माईलेज 

परिचय-

Tata Nexon CNG Price, Launch Date In India And Mileage
टाटा मोटर्स भारतीय कार बाजार में सीएनजी के मोर्चे पर बड़ा दांव लगा रही है। कार निर्माता, जिसने हाल ही में देश की पहली सीएनजी ऑटोमैटिक कारों, टियागो और टिगोर की बुकिंग शुरू की थी, ने अब दिल्ली में चल रहे भारत मोबिलिटी शो में Nexon CNG कॉन्सेप्ट का प्रदर्शन किया है। इस कार की डिजाइन Tata Nexon के iCE मॉडल के जैसा होने वाला हैं| इस कार के बूटस्पेस में 2 सीएनजी सिलेंडर देखने को मिलेगा |

Tata Nexon CNG का प्राइस-

Tata Nexon CNG के प्राइस के बारें में टाटा कंपनी की तरफ से किसी भी प्रकार की अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आयी हैं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत में इस CNG Car की कीमत 8 लाख से 9 लाख रुपए के करीब हो सकती हैं |

Tata Nexon CNG लांच तारीख-

भारत में काफी समय से लोग Tata Nexon CNG का इंतजार कर रहे थे | टाटा कंपनी अब बहुत ही जल्द बाजार में इस कार को लांच करने वाली हैं | हालांकि टाटा कंपनी की तरफ से इस सम्बन्ध में अभी तक कोई जानकारी नहीं आयी हैं|Tata Nexon CNG का फरवरी में होने वाले भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में प्रदर्शन किया जायेगा | वैसे यें कार 2024 के मध्य  तक लांच हो सकती हैं |

Tata Nexon CNG का विशेष विवरण-

Tata Nexon CNG Price, Launch Date In India And Mileage

टाटा नेक्सॉन सीएनजी भारत की पहली टर्बो-पेट्रोल-संचालित सीएनजी कार होगी और कई नई सुविधाएँ पेश करेगी। यह मॉडल ट्विन-सिलेंडर तकनीक (Factory-Fitted Twin-Cylinder CNG Kit) से लैस होगा जो सीएनजी सिलेंडर लगभग 230 लीटर के उपयोग योग्य बूटस्पेस के साथ 60 लीटर गैस रख सकता हैं |

नेक्सन सीएनजी कई सुरक्षा सुविधाओं से सुसज्जित होगी जैसे की माइक्रो स्विच, लीकेज-प्रूफ सामग्री, थर्मल घटना संरक्षण, एकल उन्नत ECU, सीएनजी मोड में डायरेक्ट स्टार्ट, तथा ईंधन, Modular ईंधन फ़िल्टर और Leak Detection Failure के बीच ऑटो स्विच|

Tata ने Nexon CNG की तकनीकी विशिष्टताओं का खुलासा नहीं किया है। इसके पेट्रोल-संचालित समकक्ष में 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर, टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन मिलता है जो 118bhp और 170Nm का उत्पादन करता है, जिसे Five-स्पीड मैनुअल और एएमटी इकाइयों के साथ जोड़ा जाता है। एक बार लॉन्च होने के बाद, Nexon iCNG मारुति ब्रेज़ा CNG को टक्कर देगी।

Tata Nexon CNG डिज़ाइन- 

Tata Nexon CNG Price, Launch Date In India And Mileage
टाटा नेक्सन  CNG एक SUV कार हैं | अभी तक टाटा कंपनी ने इसकी डिज़ाइन की जानकारी नहीं दी हैं | लेकिन कार की डिज़ाइन Tata Nexon iCE जैसा हो सकता हैं | इस कार में काफी अधिक बूटस्पेस देखने को मिल सकता हैं | साथ ही साथ इस कार में पैनोरमिक सनरूफ, आटोमेटिक  क्लाइमेट कंट्रोल, आदि देखने को मिल सकता हैं |

Tata Nexon CNG इंजन-

Tata Nexon CNG Price, Launch Date In India And Mileage
Engine- 1.2 leter petrol CNG (अनुमानित)

टाटा नेक्सन सीएनजी एक Compact SUV हैं | इस कार में हमे 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता हैं, जो की CNG किट के साथ आ सकता हैं |यह इंजन 110PS की पॉवर और साथ ही 140NM टार्क(torque) जेनरेट कर सकता हैं |

Tata Nexon CNG विशेषताएं-

इस कार में touchscreen Infotainment सिस्टम, आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल आदि विशेषतायें मिल सकती हैं| साथ ही साथ सुरक्षा सम्बन्धी विशेषतायें भी देखने को मिल सकती हैं |

Features- Touchscreen Infotainment System, Automatic Climate Control and Cruise Control

Safety Features- Dual Airbags, ABS, EBD,  and Corner Stability Control

Tata Nexon CNG Price, Launch Date In India And Mileage
Tata Nexon CNG माईलेज-

टाटा नेक्सन CNG कार की माईलेज का रेंज 17.18kmpl से 24.08kmpl हो सकता हैं | अभी तक टाटा कंपनी ने इससे सम्बंधित कोई जानकारी नहीं दी हैं|


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने