हॉल ही में संचार,रेलवे और इलेक्ट्रानिक्स एवम् सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने "डिजिटल इंटेलिजेंस प्लेटफ़ॉर्म (DIP)" लॉच किया | इसके साथ ही संचार साथी पोर्टल पर Chakshu Platform (चक्षु प्लेटफ़ॉर्म) भी लांच किया गया |

डिजिटल इंटेलिजेंस (DIP) तथा चक्षु सुविधा नागरिकों को सशक्त बनाने और एक सुरक्षित डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने के लिए दूरसंचार विभाग (DoT) की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है |
Chakshu Platform (चक्षु) के बारें में-
यह दूरसंचार विभाग के "संचार साथी पोर्टल" पर पहले से उपलब्ध नागरिक केन्द्रित सुविधाओं में नवीनतम अतिरिक्त सुविधा है |
यह प्लेटफ़ॉर्म उपयोगकर्ताओं को बैंक खाता, भुगतान वॉलेट, सिम, गैस कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, केवाईसी अपडेट, सेक्सटॉर्शन से सम्बंधित घोटालों की रिपोर्ट करने की भी अनुमति देता है |
यह कई हितधारकों के बीच रियल टाइम में सुविधा जानकारी साझा करने की अनुमति देता है |
एक बार ऐसी जानकारी प्राप्त होने पर यह प्लेटफ़ॉर्म वेरिफिकेशन शुरू कर देगा और वेरिफिकेशन में विफल होने पर नंबर को डिसकनेक्ट कर दिया जायेगा |
शिकायत की निम्न श्रेणी हैं-
1-सेक्सटॉर्शन के कॉल तथा मैसेज,सरकारी अधिकारी बनकर बात करना या फ्रॉड कस्टमर केयर हेल्पलाइन से कॉल |
2-बैंक,बिजली,गैस तथा बीमा पालिसी आदि के लिए आने वाली कॉल |
3-लॉटरी,लोन ऑफर के लिए आ रही फ्रॉड कॉल |
4-संदिग्ध वेबसाइट के लिंक वाले मैसेज |
डिजिटल इंटेलिजेंस प्लेटफ़ॉर्म (DIP) के बारे में-
* इसे दूरसंचार विभाग द्वारा विकसित किया गया है |
* यह वास्तविक समय में ख़ुफ़िया जानकारी साझा करने,सूचना के आदान-प्रदान,कानून प्रवर्तन एजेंसियों,बैंकों और वित्तीय संस्थानों के बीच समन्वय के लिए एक सुरक्षित तथा एकीकृत मंच है |
* पोर्टल में दूरसंचार संसाधनों के दुरूपयोग के रूप में पाए गए मामलों के बारें में भी जानकारी शामिल है |
* साझा की गयी जानकारी स्टेकहोल्डर्स के लिए उनके सम्बंधित डोमेन में उपयोगी हो सकती है |
* यह हितधारकों द्वारा कारवाई के लिए "संचार साथी पोर्टल" पर नागरिकों द्वारा शुरू किये गए अनुरोधों के लिए बैंकएंड रिपोजिटरी के रूप में भी काम करता है |
* यह सुरक्षित कनेक्टिविटी पर हितधारकों के लिए सुलभ है तथा प्रासंगिक जानकारी उनकी सम्बंधित भूमिकाओं के आधार पर साझा की जाती है |
संचार साथी पोर्टल के बारे में-

* इसका प्राथमिक उद्देश्य दूरसंचार उद्योग में प्रचलित विभिन्न धोखाधड़ी गतिविधियों जैसे-पहचान की चोरी,जाली केवाईसी तथा बैंकिंग धोखाधड़ी को संबोधित करना है |
* पोर्टल के माध्यम से उन्नत तकनीकों और रूपरेखाओं का लाभ उठाने के उद्देश्य से उपयोगकर्ताओं को एक सुरक्षित तथा भरोसेमंद दूरसंचार अनुभव प्रदान करना है |
FAQ-
1-चक्षु प्लेटफ़ॉर्म क्या है?
यह दूरसंचार विभाग की एक पहल है | यह रियल टाइम में खुफिया जानकारी साझा करने के लिए एकीकृत मंच है |
Read More-साइबर किडनैपिंग तथा साइबर अपराध