Juice Jacking : घर से बाहर Mobile Charge करने पर हो सकता है भारी नुकसान

Juice Jacking:अक्सर आप जब भी सफ़र पर होते हैं तो आप में से अधिकतर लोगों को अपने फ़ोन की बैटरी डिस्चार्ज होने की चिंता जरुर होती होगी |फ़ोन की बैटरी डिस्चार्ज होने पर आप पब्लिक मोबाइल चार्जिंग पोर्ट का इस्तेमाल करते होंगे |अगर आप ऐसा करते हैं तो आप एक बड़ी मुसीबत में फस सकते है जिससे आपका बैंक बैलेंस शून्य भी हो सकता है या आपकी निजी जानकारियाँ गलत हाथों में भी लग सकती है |

Juice Jacking : घर से बाहर Mobile Charge करने पर हो सकता है भारी नुकसान
दरअसल हॉल ही में रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा एक सन्देश जारी किया गया हैं |इस सन्देश में RBI ने कहा है कि अपने वित्तीय और निजी डेटा को सुरक्षित रखने के लिए लोगों को जागरूक रहना चाहिये |RBI ने कहा कि पब्लिक USB Ports का इस्तेमाल करके अपने फ़ोन को चार्ज करना और पब्लिक WiFi का इस्तेमाल करके पेमेंट करने से आपका डेटा लीक हो सकता है |इसलिए आप फ़ोन चार्ज करने के लिए अपने चार्जर का ही इस्तेमाल करें या फिर पॉवर चार्जर साथ लेकर चलें |

अब आप यें सोच रहे होंगे कि सिर्फ मोबाइल चार्ज करने और पब्लिक WiFi का इस्तेमाल करने से हमारा डेटा कैसे लीक हो सकता हैं,तो आपको बता दें कि यें Juice Jacking (जूस जैकिंग) के जरिये संभव होता है |Juice Jacking शब्द का प्रयोग सबसे पहले साइबर सुरक्षा विश्लेषक ब्रायन क्रेब्स ने वर्ष 2011 में किया था |

Juice Jacking एक प्रकार का साइबर अपराध हैं जिसमें अपराधी सार्वजनिक चार्जिंग पोर्ट में मैलवेयर इंस्टाल करके लोगों के स्मार्टफोन तथा लैपटॉप जैसे उपकरणों से डेटा चुराते हैं |'मैलवेयर' ऐसा सॉफ्टवेयर होता है जिसे खास तौर पर किसी कंप्यूटर या उसमें इंस्टाल किये गए दूसरे सॉफ्टवेयर को नुकसान पहुचाने के लिए बनाया जाता है | यह तब होता है जब आप अपना डिवाइस चार्ज करने के लिए किसी सार्वजनिक चार्जिंग पोर्ट जैसे हवाई अड्डे,रेलवे स्टेशन या कैफ़े में लगे चार्जिंग पोर्ट से अपना फ़ोन कनेक्ट करते है |

Juice Jacking : घर से बाहर Mobile Charge करने पर हो सकता है भारी नुकसान
Juice Jacking कैसे काम करती है-

आपके फ़ोन से डेटा चोरी करने के लिए अपराधी सार्वजनिक चार्जिंग पोर्ट में एक छोटा सा उपकरण लगाते है जो डेटा चोरी करने में सक्षम होता है |जब आप अपना डिवाइस चार्ज करने के लिए पोर्ट से कनेक्ट करते है तो यें उपकरण आपके डिवाइस में मैलवेयर इंस्टाल कर देता है | इस मैलवेयर के जरिये आपके फ़ोन में सेव पासवर्ड,बैंकिंग जानकारी,आपकी व्यक्तिगत जानकारी,तस्वीरें और वीडियो अपराधी चोरी कर लेता है | इन जानकारियों का उपयोग कर वह आपके बैंक अकाउंट यहाँ तक की आपका फ़ोन भी हैक कर सकता हैं |

Juice Jacking से बचाव-

Juice Jacking : घर से बाहर Mobile Charge करने पर हो सकता है भारी नुकसान

Juice Jacking से बचने के लिए आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखने की जरुरत है-

1-सार्वजनिक चार्जिंग पोर्ट का उपयोग करने से बचना होगा |

2-जहाँ तक संभव हो अपने डिवाइस को चार्ज करने के लिए अपने पोर्टेबल चार्जर का उपयोग करें |

3-यदि आपको सार्वजनिक पोर्ट का उपयोग करना है तो केवल उन पोर्ट का उपयोग करें जो विश्वसनीय हो जैसे कि हवाईअड्डे,रेलवे स्टेशन द्वारा संचालित किये जा रहे चार्जिंग पोर्ट |

4-जब आप अपना डिवाइस सार्वजनिक चार्जिंग पोर्ट पर चार्ज कर रहे हो तो उसे पासवर्ड या पिन से ब्लाक करें तथा अपने डेटा की इनक्रिप्ट रखें जिससे अपराधी द्वारा डेटा चोरी कर लेने के बाद भी वह इसे न पढ़ सके | साथ ही अपने फ़ोन के एंटी-वायरस को अपडेट रखे |

5-यदि आपको लगे कि आप juice jacking के शिकार हुये है तो तुरंत अपना फ़ोन चार्जिंग पोर्ट से हटा लें |जितना जल्दी हो सके अपने डिवाइस का पासवर्ड बदलें तथा अपने बैंक और अन्य वित्तीय संस्थाओं को हैकिंग के बारें में सूचित करें और पुलिस में शिकायत दर्ज करायें |

Read More-साइबर किडनैपिंग तथा साइबर अपराध

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने