प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर 'पीएम विश्वकर्मा योजना' शुरू की थी| यह केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जो पारम्परिक शिल्प तथा कौशल में लगे श्रमिकों को सरकारी सहायता देने के लिये शुरू की गई है |इस लेख में पीएम विश्वकर्मा योजना से सम्बंधित जानकारी दी गयी है |
इस लेख में-

1-पीएम विश्वकर्मा योजना के बारे में
2-लक्ष्य तथा उद्देश्य
3-पात्रता मापदंड
4-पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभ
5-पीएम विश्वकर्मा योजना के लिये आवश्यक दस्तावेज
6-पीएम विश्वकर्मा योजना के लिये आवेदन कैसे करे
पीएम विश्वकर्मा योजना के बारे में-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना की घोषणा 17 सितम्बर 2023 को की गई थी | इस योजना का नाम हिन्दू पौराणिक कथाओं में प्रचलित देवता 'विश्वकर्मा' के नाम पर रखा गया है |विश्वकर्मा को देवताओं के वास्तुकार के ररूप में देखा जाता है,जो एक दिव्य तथा कुशल शिल्पकार थे |उन्हें श्रमिकों, कारीगरों तथा कलाकारों का संरक्षक देवता मना जाता है, जो देवताओं के हथियारों, रक्षा तथा शहरों को तैयार करने के लिये जिम्मेदार है |
यह 13000 करोड़ रुपये के परिव्यय वाली एक नयी योजना है और पूरी तरह से केंद्र सरकार द्वारा वित्तपोषित है |इस योजना की समयावधि 5 वर्ष (वित्तीय वर्ष 2023-24 से वित्तीय वर्ष 2027-28 तक) है |इस योजना का नोडल मंत्रालय-सूक्ष्म,लघु तथा मध्यम उद्यम मंत्रालय है|
लक्ष्य तथा उद्देश्य-
अपने हाथों और टूल्स से काम करने वाले कारीगरों तथा शिल्पकारों द्वारा पारम्परिक कौशल की गुरु-शिष्य परम्परा या परिवार-आधारित प्रथा को मजबूत तथा पोषित करना |
इस योजना का लक्ष्य कारीगर उत्पादों की गुणवत्ता और पहुँच को बढ़ाना है,जिससे विश्वकर्माओं को उनके शिल्प के लिये घरेलू और वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं में एकीकृत किया जा सके |
पात्रता मापदंड-
1-पारंपरिक शिल्प तथा कौशल में लगे श्रमिक पात्र है |
2-बढई,लोहार,कुम्हार,राजमिस्त्री,नाई,माला बनाने वाले आदि ऐसे 18 विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े परिवारों की हर संभव मदद की जाएगी |
3-इसमें ऐसे व्यक्तियों पर ध्यान केन्द्रित किया जाता है,जो विशिष्ट चुनौतियों का सामना करते है |जैसे-आधुनिक औजारों तथा उपकरणों तक पहुँच का अभाव, उनके कार्य के लिये व्यावसायिक प्रशिक्षण का अभाव, उनके शिल्प के लिये प्रासंगिक बाजारों से भौगोलिक दूरी, उनके व्यापार में निवेश के लिये पूंजी की सीमित उपलब्धता |
4-यह योजना विशेष रूप से अन्य पिछड़ा वर्ग(OBC) समूहों सहित हाशिये पर रहने वाले & सामाजिक रूप से पिछड़े समुदायों को लक्षित करती है |
5-योग्य व्यक्तियों में वे लोग शामिल हो सकते है, जिन्होंने पारिवारिक परम्पराओं या प्रशिक्षुता के माध्यम से अपना कौशल हासिल किया है |
पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभ-
1-यह योजना श्रमिकों के कौशल को बढ़ाने तथा उनकी कमाई में सहायता के लिये आसानी से ऋण प्राप्त करने में मदद करेगी |
2-इस योजना के तहत, बायोमेट्रिक-आधारित पीएम विश्वकर्मा पोर्टल का उपयोग करके सामान्य सेवा केन्द्रों के माध्यम से विश्वकर्मा श्रमिकों को मुफ्त में पंजीकृत किया जायेगा |
3-इसके बाद श्रमिकों को पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र और आईडी कार्ड के माध्यम से पहचान प्रदान की जायेगी |
4-उन्हें 5% की रियायती ब्याज दर पर 1 लाख रुपये (पहली किश्त) तथा 2 लाख रुपये (दूसरी किश्त) तक संपार्श्विक-मुक्त क्रेडिट सहायता दी जायेगी |
5-यह योजना कौशल उन्नयन,15000 रुपये का टूलकिट प्रोत्साहन,डिजिटल लेनदेन के लिये प्रोत्साहन और विपणन सहायता प्रदान करेगी |
6-अपमे क्षेत्र में नई प्रोधोगिकियों पर श्रमिकों के ज्ञान में सहायता के लिये, वीडियो तत्वों के साथ 12 भारतीय भाषाओँ में एक टूलकिट पुस्तिका भी जारी की गई है |
7-इस योजना के तहत,दो प्रकार के कौशल कार्यक्रम होंगे-बुनियादी तथा उन्नत |कौशल प्रशिक्षण के दौरान लाभार्थियों को प्रतिदिन 500 रुपये की सहायता राशि भी प्रदान की जायेगी |
पीएम विश्वकर्मा योजना के लिये आवश्यक दस्तावेज-
पीएम विश्वकर्मा योजना के आवेदन के लिये निम्न दस्तावेज की आवश्यकता होगी-
1-आवेदनकर्ता का आधार कार्ड
2-राशन कार्ड
3-निवास प्रमाण पत्र
4-बैंक पासबुक
5-जाति प्रमाण पत्र
6-ईमेल-आईडी
7-मोबाइल नंबर
8-पासपोर्ट साइज़ फोटो आदि |
पीएम विश्वकर्मा योजना के लिये आवेदन कैसे करे-
पीएम विश्वकर्मा योजना के आवेदन के लिये निम्न चरणों का अनुसरण करें-
1-सर्वप्रथम विश्वकर्मा योजना के आवेदन के लिये पीएम विश्वकर्मा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ | उसके बाद मुख्यपृष्ठ पर "How To Register" के विकल्प पर क्लिक करें | क्लिक के बाद एक नया पेज ओपन होगा |
2-इस पेज पर अपने मोबाइल नंबर तथा आधार कार्ड से रजिस्ट्रेशन करें |उसके बाद वेरिफिकेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करने पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा |इस फॉर्म में जो भी जानकारी मांगी गयी है उसे भर दें |
3-आपको सभी अपने उपयोगी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा |
4-सभी दस्तावेजों को अपलोड करने के पश्चात सबमिट वाले बटन पर क्लिक करें जिससे आपका आवेदन पूर्ण हो जायेगा |
Read More-सुकन्या समृद्धि योजना की मुख्य बातें तथा आवश्यक दस्तावेज