Valentine Day Week:वैलेंटाइन सप्ताह के लिए हर दिन भेजें प्यार भरी शुभकामनाएं, Photos तथा शायरियां

से Valentine Day Week:प्यार का सप्ताह वैलेंटाइन डे से सात दिन पहले ही शुरू हो जाता है |इस लेख में वैलेंटाइन वीक की पूरी लिस्ट तथा वैलेंटाइन सप्ताह के लिए प्यार भरी शुभकामनाएं, Photos तथा शायरियां का उल्लेख किया गया है जिसे आप अपने चाहने वालों को भेज सकते है |

Valentine Day Week:वैलेंटाइन सप्ताह के लिए हर दिन भेजें प्यार भरी शुभकामनाएं, Photos तथा शायरियां

फरवरी माह प्यार करने वालों के लिए बहुत प्रिय होता है |इस महीने के शुरुआत से ही प्रेमी जोड़ें तैयारी में लग जाते है |वैलेंटाइन डे अब एक एक दिन नहीं मनाया जाता है बल्कि इसे एक सप्ताह पहले से मनाया जाने लगता है |विश्वभर में प्यार करने वालों ने इसे वैलेंटाइन वीक का नाम दे दिया है |वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी-रोज डे से होती है |पूरे वैलेंटाइन वीक में प्रेमी जोड़े अपने प्यार का इज़हार करते है |हर किसी व्यक्ति का वैलेंटाइन वीक मनाने का तरीका अलग-अलग होता है,कुछ लोग अपने पार्टनर के साथ डेट पर जाते है तथा कुछ लोग घर पर ही क्वालिटी समय व्यतीत करते है |वैलेंटाइन वीक की पूरी लिस्ट इस प्रकार है-

1-7 फरवरी-रोज डे 

2-8 फरवरी-प्रपोज डे

3-9 फरवरी-चॉकलेट डे

4-10 फरवरी-टेडी डे

5-11 फरवरी-प्रॉमिस डे

6-12 फरवरी-हग डे

7-13 फरवरी-किस डे 

8-14 फरवरी-वैलेंटाइन डे

Read More-Valentine Day:इन शायरियों, Images तथा शुभकामना सन्देशों से करें इजहार ए मोहब्बत

वैलेंटाइन वीक के लिए शुभकामनाएं और शायरियां-

Valentine Day Week:वैलेंटाइन सप्ताह के लिए हर दिन भेजें प्यार भरी शुभकामनाएं, Photos तथा शायरियां

1-इस Rose Day पर तुम्हे गुलाब देना चाहता हूँ,

अपने दिल का हर एहसास कहना चाहता हूँ |

कबूल कर लो इस तोहफे को मेरे सनम,

कि तेरा-मेरा साथ हो हर जनम |

2-दिल की बातें जुबान तक लाने दो,

आज इश्क को खुलकर निभाने दो |

तू हाँ कहे दे या मना कर दे,

मुझे बस अपना बनाने दो |

Valentine Day Week:वैलेंटाइन सप्ताह के लिए हर दिन भेजें प्यार भरी शुभकामनाएं, Photos तथा शायरियां

3-चॉकलेट की मिठास में छिपा है प्यार,

इस चॉकलेट डे करना है आपसे 

मोहब्बत का इजहार |

4-टेडी सा मुलायम दिल मेरा,

भेज रहा हूँ संभालकर रखना |

जब आये प्यार मुझ पर,

मेरे दिए टेडी को हग कर लेना |

Valentine Day Week:वैलेंटाइन सप्ताह के लिए हर दिन भेजें प्यार भरी शुभकामनाएं, Photos तथा शायरियां

5-जो वायदा किया है तुमसे,

उसे निभाएंगे हम|

चाहे राहें हों जैसी भी,

तुम्हारे साथ बिताएंगे हम |

6-जानते है हम 

मोहब्बत आजमाई हो चुकी |

आओ लग जाओ गले 

बस अब लड़ाई हो चुकी |

7-जब आती है याद आपकी,

करके आँखें बंद

आपको मिस कर लेते है |

रोज मुलाकात हो नहीं पाती,

इसलिये ख्यालों में ही 

आपको किस कर लेते है |

8-कागज भी हमारे पास है,

कलम भी हमारे पास है |

लिखूं भी तो क्या लिखूं जनाब,

ये दिल तो आपके पास है |

Valentine Day Week:वैलेंटाइन सप्ताह के लिए हर दिन भेजें प्यार भरी शुभकामनाएं, Photos तथा शायरियां

9-बहुत छोटी सी लिस्ट है मेरी ख्वाहिशों की,

पहली ख्वाहिश भी तुम आखिरी भी तुम |

10-होती नहीं है मोहब्बत सूरत से 

मोहब्बत तो दिल से होती है |

सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी

कदर जिनकी दिल में होती है |

11-हमें जरुरत नहीं किसी अल्फाज की 

प्यार तो चीज है बस एहसास की 

पास होते आप तो मंजर कुछ और ही होता है 

लेकिन दूर से खबर है हमें आपकी हर धड़कन की |

Valentine Day Week:वैलेंटाइन सप्ताह के लिए हर दिन भेजें प्यार भरी शुभकामनाएं, Photos तथा शायरियां

12-फूलों के कागज पर 

आपके लिए सिर्फ तीन लफ्ज 

आई लव यू |

13-यादों की बरसात लिए 

दुआओं की सौगात लिए |

दिल की गहराई से 

चाँद की रोशनी से |

14-वो पूछते है हमें 

क्या हुआ है तुम्हें ?

अब उन्हें कैसे बतायें ?

उन्ही से मोहब्बत हुई है |

वैलेंटाइन वीक के लिए Photos-

Valentine Day Week:वैलेंटाइन सप्ताह के लिए हर दिन भेजें प्यार भरी शुभकामनाएं, Photos तथा शायरियां


Valentine Day Week:वैलेंटाइन सप्ताह के लिए हर दिन भेजें प्यार भरी शुभकामनाएं, Photos तथा शायरियां

Valentine Day Week:वैलेंटाइन सप्ताह के लिए हर दिन भेजें प्यार भरी शुभकामनाएं, Photos तथा शायरियां

Valentine Day Week:वैलेंटाइन सप्ताह के लिए हर दिन भेजें प्यार भरी शुभकामनाएं, Photos तथा शायरियां


Valentine Day Week:वैलेंटाइन सप्ताह के लिए हर दिन भेजें प्यार भरी शुभकामनाएं, Photos तथा शायरियां

 
Valentine Day Week:वैलेंटाइन सप्ताह के लिए हर दिन भेजें प्यार भरी शुभकामनाएं, Photos तथा शायरियां

Valentine Day Week:वैलेंटाइन सप्ताह के लिए हर दिन भेजें प्यार भरी शुभकामनाएं, Photos तथा शायरियां

Valentine Day Week:वैलेंटाइन सप्ताह के लिए हर दिन भेजें प्यार भरी शुभकामनाएं, Photos तथा शायरियां

Read More-Valentine Week:रोज डे से वैलेंटाइन डे तक, जानें वैलेंटाइन वीक की पूरी लिस्ट

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने