Valentine Day:इन शायरियों, Images तथा शुभकामना सन्देशों से करें इजहार ए मोहब्बत

Valentine Day Wishes:वैलेंटाइन डे इश्क के सप्ताह के आखिरी दिन 14 फरवरी को मनाया जाता है |वैलेंटाइन डे में प्यार करने करने वाले अपने प्यार का इजहार करते है |वैलेंटाइन डे वाले दिन आप भी इन प्यार भरी शायरियों, शुभकामना संदेशों के द्वारा इजहार ए मोहब्बत कर सकते है |

Valentine Day:इन शायरियों, Images तथा शुभकामना सन्देशों से करें इजहार ए मोहब्बत

वैलेंटाइन डे में आप अपने पार्टनर के साथ रिश्तें को और अधिक मीठा तथा रोमांटिक बनाने के लिए आप अपने पार्टनर को प्यार भरी शायरियां भेज सकते है |इस लेख में प्यार भरी शायरियां, शुभकामना संदेशों तथा Images का उल्लेख किया गया है |जिसे आप अपने पार्टनर को भेज कर कर इजहार ए मोहब्बत कर सकते है |

वैलेंटाइन डे शायरियां-

1-साथी बन कर चलते है हम,

हर मोड़ पर एक दूसरे को संभालते है.

खुशियों में बाँटते है खुशियाँ,

ग़मों में साथ निभाते है |

2-होश वालों को खबर क्या बे-खुदी 

क्या चीज है 

इश्क कीजिये फिर समझिये ज़िन्दगी 

क्या चीज है |

3-कुछ सोचूं तो तेरा ही ख्याल आता 

कुछ बोलूं तो तेरा नाम आता है |

हैप्पी वैलेंटाइन वीक |

4-वैलेंटाइन डे की शुभकामनाएं

आपके साथ हर दिन 

वैलेंटाइन डे जैसा लगता है |

Read More-Valentine Day Week:वैलेंटाइन सप्ताह के लिए हर दिन भेजें प्यार भरी शुभकामनाएं, Photos तथा शायरियां

5-कहते है प्यार और ज़हर 

में कोई फर्क नहीं होता है |

ज़हर पीने के बाद लोग मर जाते है 

प्यार करने के बाद लोग जी नहीं पाते है |

वैलेंटाइन डे की शुभकामनाएं |

6-वो गुलाब है जिसमें खूबसूरती की खुशबू है,

ना कांटे है, ना मुरझाने की फितरत है |

7-जाने अनजाने में क्या हो गया 

I Am Sorry तुमसे प्यार हो गया |

हैप्पी वैलेंटाइन डे |

8-ये इश्क नहीं आसां

इतना ही समझ लीजिये 

इक आग का दरिया है और 

ढूब के जाना है |

9-दिल की बातें जुबान तक लाने दो,

आज इश्क को खुलकर निभाने दो |

तू हाँ कहे दे या मना कर दे,

मुझे बस अपना बनाने दो |

10-बहुत छोटी सी लिस्ट है मेरी ख्वाहिशों की,

पहली ख्वाहिश भी तुम आखिरी भी तुम |

11-होती नहीं है मोहब्बत सूरत से 

मोहब्बत तो दिल से होती है |

सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी

कदर जिनकी दिल में होती है |

12-हमें जरुरत नहीं किसी अल्फाज की 

प्यार तो चीज है बस एहसास की 

पास होते आप तो मंजर कुछ और ही होता है 

लेकिन दूर से खबर है हमें आपकी हर धड़कन की |

13-फूलों के कागज पर 

आपके लिए सिर्फ तीन लफ्ज 

आई लव यू |

14-यादों की बरसात लिए 

दुआओं की सौगात लिए |

दिल की गहराई से 

चाँद की रोशनी से |

15-मेरे बस में नहीं अब हॉल-ए-दिल बयां करना,

बस इतना समझ लो, लफ्ज कम है और मोहब्बत बेइंतहा

16-अच्छा लगता है तेरा नाम 

मेरे नाम के साथ जैसे 

कोई खुबसूरत सुबह जुड़ी  हो 

किसी हसीन शाम के साथ |

Happy Valentine Day

17-जरा जरा से बात पर तकरार करने 

लगा है, लगता है वो शख्स मुझसे 

बेइंतहा प्यार करने लगा है |

Happy Valentine Day

18-तुमसे कहते हुए तुम्ही से कहना है 

उम्रभर सिर्फ तुम्हारे साथ ही रहना है |

19-मेरी जिंदगी में खुशियाँ 

तेरे बहाने से है,

आधी तुझे सताने से है 

आधी तुझे मनाने से है |

20-गुजर गया आज का दिन भी,

पहले की तरह ना उनको फुरसत मिली 

ना हमको ख्याल आया |

Happy Valentine Day

21-दिल की बातें बयां करना मुश्किल है,

वैलेंटाइन डे पर कर रहा हूँ 

इजहार ए मोहब्बत

हैप्पी वैलेंटाइन डे |

हैप्पी वैलेंटाइन डे के लिए Images-

Valentine Day:इन शायरियों, Images तथा शुभकामना सन्देशों से करें इजहार ए मोहब्बत

Valentine Day:इन शायरियों, Images तथा शुभकामना सन्देशों से करें इजहार ए मोहब्बत

Valentine Day:इन शायरियों, Images तथा शुभकामना सन्देशों से करें इजहार ए मोहब्बत

Valentine Day:इन शायरियों, Images तथा शुभकामना सन्देशों से करें इजहार ए मोहब्बत

Valentine Day:इन शायरियों, Images तथा शुभकामना सन्देशों से करें इजहार ए मोहब्बत

Valentine Day:इन शायरियों, Images तथा शुभकामना सन्देशों से करें इजहार ए मोहब्बत

Valentine Day:इन शायरियों, Images तथा शुभकामना सन्देशों से करें इजहार ए मोहब्बत

Valentine Day:इन शायरियों, Images तथा शुभकामना सन्देशों से करें इजहार ए मोहब्बत

Read More-Valentine Week:रोज डे से वैलेंटाइन डे तक, जानें वैलेंटाइन वीक की पूरी लिस्ट

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने