हॉल ही में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने घोषणा की है कि तमिलनाडु, केरल तथा ओडिशा राज्य ने PM-SHRI (पीएम श्री योजना) अपनाने के लिये समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं |
पीएम श्री योजना-
यह एक केंद्र प्रायोजित योजना है | इस योजना का पूरा नाम प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया है |इसे 5 सितम्बर 2022 को शिक्षक दिवस के अवसर पर शुरू किया गया था |इस योजना का लक्ष्य केंद्र, राज्य, केन्द्र शासित तथा स्थानीय निकायों द्वारा प्रबंधित विद्यालयों में से चयनित मौजूदा विद्यालयों को सशक्त करना हैं |इस योजना के द्वारा देश के 14500 से अधिक स्कूलों को विकसित किया जायेगा |इन स्कूलों में पढने वाले विद्यार्थियों का ध्यान रखा जायेगा |साथ ही साथ स्कूलों में एक अनुकूल वातावरण का निर्माण किया जायेगा |इस योजना के माध्यम से विद्यार्थियों तथा स्कूलों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से जोड़ा जायेगा तथा स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया जायेगा |
पीएम श्री योजना का कार्यकाल 2022-23 से 2026-27 तक हैं तथा सरकार द्वारा इसे 5 वर्षों के समय में पूरा करने का प्रस्ताव रखा गया |इस योजना में देश के भिन्न-भिन्न स्कूलों का चयन किया गया है जिन्हें इस योजना के अंतर्गत अपग्रेड किया जायेगा |इस योजना के अंतर्गत पूरे देश के प्रत्येक ब्लाक में एक स्कूल का चयन किया जायेगा जिसके द्वारा प्रत्येक क्षेत्र के विद्यार्थी लाभ उठा सके |
अब केवल दिल्ली,पंजाब तथा पश्चिम बंगाल ही पीएम श्री योजना को नहीं अपनाने वाले राज्य या केन्द्र शासित प्रदेश रह गये है |
मुख्य विशेषताएं-
1-इस योजना के तहत देशभर में 14500 से अधिक स्कूलों का उन्नयन तथा विकास किया जायेगा |
2-इस राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सभी घटकों को प्रदर्शित करते हुये अनुकरणीय स्कूलों के रूपों में कार्य करने तथा अपने आसपास के अन्य स्कूलों को प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किया गया हैं |
3-इन स्कूलों का उद्देश्य न केवल गुणात्मक शिक्षण,शिक्षा तथा होगा,बल्कि 21वीं शताब्दी के प्रमुख कौशल से परिपूर्ण समग्र तथा सर्वांगीण व्यक्तियों का निर्माण करना है |
4-इन स्कूलों में अपनाई गई शिक्षा अधिक अनुभवात्मक, समग्र, एकीकृत, खेल आधरित, पूछताछ, खोज-उन्मुख, शिक्षार्थी-केन्द्रित, चर्चा-आधारित, लचीली तथा मनोरंजक होगी |
5-प्रत्येक कक्षा में प्रत्येक बच्चे के सीखने के परिणामों में दक्षता हासिल करने पर ध्यान दिया जायेगा |
6-साथ ही सभी स्तरों पर मूल्यांकन वैचारिक समझ तथा वास्तविक जीवन स्थितियों में ज्ञान के उपयोग तथा योग्यता पर आधरित होगा |
7-ये स्कूल प्रयोगशालाओं, स्मार्ट कक्षाओं, पुस्तकालयों, खेल उपकरणों, कला कक्ष आदि सहित आधुनिक बुनियादी ढांचें से लैस होंगे |
8-इन स्कूलों को जल संरक्षण,अपशिष्ट पुनर्चक्रण,ऊर्जा कुशल बुनियादी ढांचें तथा पाठ्यक्रम में जैविक जीवनशैली के एकीकरण के साथ हरित स्कूलों के रूप में भी विकसित किया जायेगा |
पीएम श्री योजना के लाभ-
1-इस योजना के अंतर्गत 18 वर्ष की उम्र तक सभी विद्यार्थियों को बुनियादी स्तर से 12 वीं कक्षा तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ उपयुक्त सुविधा प्रणाली स्थापित की जायेगी |
2-योजना के अंतर्गत बच्चों के लिये शिक्षा के लिये अनुकूल वातावरण का निर्माण किया जायेगा |
3-योजना के अंतर्गत आने वाले स्कूलों में आधुनिक प्रयोगशालाओं को स्थापित किया जायेगा जिससे बच्चे अपने विषय को बेहतर ढंग से समझ सके |
4-इस योजना के अंतर्गत आने वाले स्कूलों में रोजगार क्षमता को बढ़ाने के लिये स्कूलों को कौशल परिषद् के साथ जोड़ा जायेगा |
पीएम श्री योजना में आवेदन कैसे करे-
1-सर्वप्रथम स्कूलों को पीएम श्री योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना होगा |
2-पीएम श्री योजना की वेबसाइट विद्यालयों के लिये प्रतिवर्ष तीन-तीन माह में खोली जायेगी |इच्छुक विद्यालय अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है |
3-रजिस्ट्रेशन के बाद सरकारी अधिकारियों की टीम इन स्कूलों का निरीक्षण करेगी |जिसके बाद संबंधित रिपोर्ट तैयार करके ऊपर के विभाग भेजी जायेगी |
4-रिपोर्ट के आधार पर स्कूल का चयन होगा |चयनित स्कूल को पीएम श्री योजना के अंतर्गत आधुनिक बनाया जायेगा |
Read More-PM विश्वकर्मा योजना :पीएम विश्वकर्मा योजना के ऑनलाइन आवेदन शुरू,कैसे करे आवेदन
Read More-सुकन्या समृद्धि योजना की मुख्य बातें तथा आवश्यक दस्तावेज