बैंक का भी एक बैंक होता है जिसे करेंसी चेस्ट कहा जाता है जब किसी बैंक को ज्यादा नकदी की जरुरत पड़ती है तो वह करेंसी चेस्ट में इसके किये अनुरोध करता है |इस लेख में Currency Chest क्या होता है और भारतीय अर्थव्यवस्था में इसकी क्या भूमिका है पर चर्चा करेंगे |

इस लेख में-

इस लेख में-
1-करेंसी चेस्ट क्या होता है |
2-करेंसी चेस्ट पर अधिकार |
3-करेंसी चेस्ट का भारतीय अर्थव्यवस्था में भूमिका |
4-करेंसी चेस्ट प्रणाली कैसे कार्य करती है |
5-FAQ
करेंसी चेस्ट क्या होता है-
जब हमें कोई मेडिकल खर्च या कॉलेज फीस जमा करनी होती है या कोई अन्य बड़े खर्चे करने होते है तो जिस बैंक में हमारा खाता होता है हम वहां जाते है और पैसे निकालने के लिये बैंक से संपर्क करते है लेकिन कभी आपने सोचा है है कि जब बैंक को बहुत रूपयों की जरुरत होती है तो बैंक कहाँ जाता है |दरअसल बैंक का भी एक बैंक होता है जिसे करेंसी चेस्ट कहा जाता है |जब किसी बैंक को ज्यादा नकदी की जरुरत पड़ती है तो वह करेंसी चेस्ट में इसके लिये अनुरोध करता है |यह करेंसी चेस्ट उन्हें साफ़ सुथरे ताज़ा नोट उपलब्ध कराते है |इन नोटों को छाट कर गिना जाता है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ये नोट सही है या नहीं |

करेंसी चेस्ट पर अधिकार-

बैंकों में Currency Chest एक ऐसा स्थान होता है जहाँ भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा बैंकों और ATM के लिये भेजे जाने वाले पैसों को रखा जाता है |यह करेंसी चेस्ट कई बैंकों में मौजूद होता है और इसकी कमान भारतीय रिज़र्व बैंक के हाथ में होती है यानी यह भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा प्रशासित होता है तथा यहाँ रखा हुआ पैसा आरबीआई का होता है जबकि करेंसी चेस्ट के बाहर रखी हुई करेंसी बैंक की होती है |
आरबीआई के प्रतिनिधि समय-समय पर इन करेंसी चेस्ट का निरीक्षण करते है |यह करेंसी चेस्ट पूरे देश में कई बैंकों में रखे गये वहीं बैंकों के जिन शाखाओं में करेंसी चेस्ट मौजूद होता है उन्हें करेंसी चेस्ट शाखाएं कहा जाता है |
करेंसी चेस्ट का भारतीय अर्थव्यवस्था में भूमिका-
करेंसी चेस्ट भारतीय अर्थव्यवस्था के सुचारू संचालन के लिये महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है |इनका सबसे महत्वपूर्ण कार्य-
1-मुद्रा का भंडारण करना यानी यह बड़ी मात्रा में नकदी का सुरक्षित भंडारण करते है |
2-यह कमर्शियल बैंकों तथा एटीएम को नकदी वितरित करते है और नकदी की जमा निकासी एवम विनिमय यानी कि एक्सचेंज करते है |
3-यह नकदी की गुणवत्ता का नियंत्रण भी करते है यानी क्षतिग्रस्त या जाली नोटों को हटाते है |
Read More-क्रिप्टोकरेंसी क्या है और कैसे काम करती है
करेंसी चेस्ट प्रणाली कैसे कार्य करती है-
देश के चार सरकारी प्रेस में करेंसी की प्रिंटिंग होती है जहाँ से उसे सीधे RBI के 18 ब्रांच या इशू ऑफिस में पहुँचाया जाता है |इसके लिये रेलवे एयरफोर्स के मालवाहक विमान तथा राज्य पुलिस की मदद ली जाती है |इस पूरी प्रक्रिया को गोपनीय रखा जाता है साथ ही इसकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये देश के कुछ संवेदनशील इलाकों में सेना की सहायता ली जाती है |तत्पश्चात RBI की निगरानी में करेंसी को अन्य बैंकों द्वारा चलाये जा रहे चेस्ट में पहुँचा दिया जाता है |करेंसी चेस्ट को देश भर में स्थापित करने के लिये रिज़र्व बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के अतिरिक्त छह सहयोगी बैंकों, सभी नेशनलाइज्ड बैंक, प्राइवेट सेक्टर के कुछ चुने हुये बैंक, एक विदेशी बैंक तथा ग्रामीण बैंकों का सहारा लेता है |देश में निम्नलिखित जगह पर करेंसी चेस्ट शाखाएं है-
.jpg)
FAQ-
1-करेंसी चेस्ट क्या होता है ?
बैंकों में Currency Chest एक ऐसा स्थान होता है जहाँ भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा बैंकों और ATM के लिये भेजे जाने वाले पैसों को रखा जाता है |
2-भारत में कितने करेंसी चेस्ट है ?
भारत में 31 मार्च 2024 तक 2794 करेंसी चेस्ट थे |
3-करेंसी चेस्ट का महत्व क्या है ?
मुद्रा का भंडारण करना यानी यह बड़ी मात्रा में नकदी का सुरक्षित भंडारण करते है |
4-करेंसी चेस्ट किसके द्वारा प्रशासित होता है ?
भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा |
Read More-Masala Bonds:क्या होते है मसाला बांड जाने लाभ और कमियाँ