Float Restaurant:गोरखपुर में बना देश का सबसे बड़ा फ्लोटिंग रेस्टोरेंट

गोरखपुर की भूमि पर एक नयी कहानी लिखी जा रही है |एक समय था जब रामगढ़ ताल केवल गंदगी तथा उपेक्षा का प्रतीक था लेकिन अब गोरखपुर में एक ख़ास उत्सव का माहौल है क्योंकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामगढ़ ताल में देश के सबसे बड़े फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया है |इस रेस्टोरेंट का नाम फ्लोट रखा गया है |

Float Restaurant:गोरखपुर में बना देश का सबसे बड़ा फ्लोटिंग रेस्टोरेंट

फ्लोट रेस्टोरेंट की विशेषतायें-

फ्लोट रेस्टोरेंट की विशेषता यह है कि यहाँ पर आपको ढाबे के रेट पर फाइव स्टार जैसी शानदार भोजन सेवाएं मिलेंगी |फ्लोट रेस्टोरेंट की खासियत यह है कि यह एक तीन मंजिला फ्लोटिंग रेस्टोरेंट है जो 9600 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैला हुआ है |यहाँ एक साथ 100 से 150 लोग बैठ सकते है जिससे यह जगह पार्टी तथा समारोह के लिये भी बेहतरीन विकल्प है |सबसे पहले यहाँ पर ग्राउंड फ्लोर है |इस मंजिल पर शुद्ध शाकाहारी व्यंजन उपलब्ध है जिसमें ताजगी तथा स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा गया है |यहाँ फर्स्ट फ्लोर पर संगीत का माहौल है जिससे आप दोस्तों के साथ पार्टी का आनंद ले सकते है |थर्ड फ्लोर पर रूफ टॉप है जहाँ बैठकर आप ताल का अद्भुत नजारा देख सकते है |यहाँ लिफ्ट की सुविधा भी है जो सभी उम्र के लोगों के लिये इसे सुलभ बनाती है |

फ्लोट रेस्टोरेंट का निर्माण-

Float Restaurant:गोरखपुर में बना देश का सबसे बड़ा फ्लोटिंग रेस्टोरेंट

रामगढ़ ताल के इस फ्लोट रेस्टोरेंट के निर्माण में 10 करोड़ रूपए से अधिक की लागत आयी है |इसे इंडियन रजिस्ट्रार ऑफ़ शिपिंग के मानदंडों के अनुसार बनाया गया है तथा गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने इसके संचालन के लिये एक निजी कंपनी के साथ 15 वर्ष का करार किया है |इससे गोरखपुर विकास प्राधिकरण को हर महीने करीब 4.5 लाख रूपए का राजस्व प्राप्त होगा |

युवाओं को मिलेगा रोजगार-

इस रेस्टोरेंट के खुलने से स्थानीय युवाओं के लिये रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न होंगे |यह न केवल पर्यटन को बढ़ावा बल्कि यहाँ के लोगों के लिये आय के नए स्रोत भी खोलेगा |

रामगढ़ ताल के बारे में-

रामगढ़ ताल का इतिहास गोरखपुर की राजनीति तथा विकास की एक महत्वपूर्ण कड़ी है |90 के दशक में जब वीर बहादुर सिंह मुख्यमंत्री बने तब उन्होंने रामगढ़ ताल को एक प्रमुख पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की महत्वाकांक्षी योजना तैयार की |यह योजना 1989 में उनके असामयिक निधन से अधर में लटक गई लेकिन योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यह सपना वास्तविकता में बदल रहा है |

रामगढ़ झील को प्रदेश की पहली अधिसूचित वेटलैंड का दर्जा भी मिला है जो इसके पारिस्थितिकी तथा जैव विविधता के संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है |यह ताल अब न केवल स्थानीय लोगों के लिये बल्कि पर्यटन के लिये भी एक आकर्षण का केंद्र बन चुका है |रामगढ़ ताल को मरीन ड्राइव के रूप में जाना जाने लगा है जो इसकी खूबसूरत दृश्यों तथा समृद्ध पारिस्थितिकी के लिये प्रसिद्ध है |यहाँ पर्यटकों को प्राकृतिक सौंदर्य का अद्भुत अनुभव मिलता है तथा रेस्टोरेंट के उद्घाटन के बाद यह और भी ख़ास हो गया है |

Read More-Jal Jeevan Mission: क्या है जल जीवन मिशन योजना

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने