भारत हॉल ही में औपचारिक रूप से इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस (IBCA) में शामिल हो गया है | IBCA का आरंभ अप्रैल 2023 में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी बिल्लियों तथा उनके परिदृश्यों के भविष्य को सुरक्षित करने के उद्देश्य से किया था |इस लेख में बिग कैट तथा International Big Cat Alliance (IBCA) के बारें में चर्चा करेंगे |

इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस के बारें में-

इसकी स्थापना का उद्देश्य दुनिया की प्रमुख बिग कैट्स की सुरक्षा तथा संरक्षण के लिये आम चुनौतियों का सामूहिक रूप से समाधान करना है |यह प्राकृतिक संसाधनों के सतत उपयोग पर ध्यान केन्द्रित करता है तथा जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न होने वाली चुनौतियों को कम करता है |संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देश इसके सदस्य बनने के पात्र है |
अब तक 4 देश भारत, निकारागुआ, इस्वातिनी तथा सोमालिया इसके सदस्य बन चुके है |जबकि IBCA 97 बड़े देशों का एक एक बहु-देशीय, बहु-एजेंसी एलायंस है |
यह आपसी लाभ के लिये देशों के बीच सहयोग स्थापित करेगा तथा दीर्घकालिक संरक्षण एजेंडे को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान देगा |
इस गठबंधन की प्रमुख गतिविधियों में क्षमता निर्माण, पर्यावरण-पर्यटन, विशेषज्ञ समूहों के बीच हिस्सेदारी तथा वित्त का दोहन आदि शामिल होंगे |
इसमें सात बिग कैट्स बाघ, शेर, तेंदुआ, हिम तेंदुआ, प्यूमा, जगुआर तथा चीता आदि शामिल है |इनमें से पांच बिग कैट्स बाघ, शेर, तेंदुआ, हिम तेंदुआ तथा चीता आदि भारत में पाए जाते है |
International Big Cat Alliance ने सदस्यों की एक सभा, एक स्थायी समिति तथा साथ ही भारत में स्थित एक सचिवालय बनाने का प्रस्ताव रखा है |
Read More-जानिए वह कौन सा जीव है जो पानी में रहकर भी पानी नहीं पीता है ?
इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस का महत्व-
1-इस एलायंस का उद्देश्य विश्वभर के संरक्षणवादियों तथा विशेषज्ञों को एक साथ लाना है |
2-इस गठबंधन के माध्यम से भारत इन प्रजातियों के संरक्षण में ज्ञान, विशेषज्ञता तथा सर्वोत्तम प्रथाओं को अन्य देशों के साथ साझा करने की उम्मीद करता है |
3-यह गठबंधन पिछले वर्ष नामीबिया से लाये गये चीतों से प्रेरित है |
बिग कैट्स के बारे में-

बिग कैट्स शब्द का उपयोग शेर, बाघ, तेंदुआ, चीता, जगुआर तथा हिम तेंदुआ जैसे बड़े मांसाहारी बिल्लियों के लिये किया जाता है |
या पारिस्थितिकी तंत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है, जिससे खाद्य शृंखला संतुलित रहती है |
इनका आकार काफी बड़ा होता है तथा इनकी लम्बाई तथा वजन अन्य बिल्लियों से कहीं अधिक होती है |
ये जानवर शिकार के लिये विशेष अनुकूलता रखते है, जिसमें तीव्र इन्द्रियां, शक्तिशाली जबड़े तथा सिकुड़े हुये पंजे शामिल है |
ये मुख्य रूप से मांसाहारी होते है तथा अपने शिकार का पीछा कर या घात लगाकर शिकार करते है |
यह जंगल, घास के मैदान, पहाड़ तथा रेगिस्तान जैसे विभिन्न प्रकार के पर्यावरण में पाए जाते है |
बड़ी बिल्लियों की कई प्रजातियाँ मानवीय गतिविधियों के कारण संकट में है या खतरे में तथा उन्हें विशेष संरक्षण प्रयासों की आवश्यकता है |इनकी आबादी घट रही है, मुख्य रूप से शिकार तथा निवास स्थान की कमी के कारण |इनको विलुप्ति के खतरे से बचाने के लिये कई संगठनों द्वारा संरक्षण कार्यक्रम चलाये जा रहे है |
जानें विस्तार से-International Big Cat Alliance (IBCA):क्या है इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस