भारत इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस में हुआ शामिल जानें क्या है International Big Cat Alliance (IBCA)

भारत हॉल ही में औपचारिक रूप से इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस (IBCA) में शामिल हो गया है | IBCA का आरंभ अप्रैल 2023 में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी बिल्लियों तथा उनके परिदृश्यों के भविष्य को सुरक्षित करने के उद्देश्य से किया था |इस लेख में बिग कैट तथा International Big Cat Alliance (IBCA) के बारें में चर्चा करेंगे |

भारत इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस में हुआ शामिल जानें क्या है International Big Cat Alliance (IBCA)

इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस के बारें में-

इसकी स्थापना का उद्देश्य दुनिया की प्रमुख बिग कैट्स की सुरक्षा तथा संरक्षण के लिये आम चुनौतियों का सामूहिक रूप से समाधान करना है |यह प्राकृतिक संसाधनों के सतत उपयोग पर ध्यान केन्द्रित करता है तथा जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न होने वाली चुनौतियों को कम करता है |संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देश इसके सदस्य बनने के पात्र है |

अब तक 4 देश भारत, निकारागुआ, इस्वातिनी तथा सोमालिया इसके सदस्य बन चुके है |जबकि IBCA 97 बड़े देशों का एक एक बहु-देशीय, बहु-एजेंसी एलायंस है |

यह आपसी लाभ के लिये देशों के बीच सहयोग स्थापित करेगा तथा दीर्घकालिक संरक्षण एजेंडे को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान देगा |

इस गठबंधन की प्रमुख गतिविधियों में क्षमता निर्माण, पर्यावरण-पर्यटन, विशेषज्ञ समूहों के बीच हिस्सेदारी तथा वित्त का दोहन आदि शामिल होंगे |

इसमें सात बिग कैट्स बाघ, शेर, तेंदुआ, हिम तेंदुआ, प्यूमा, जगुआर तथा चीता आदि शामिल है |इनमें से पांच बिग कैट्स बाघ, शेर, तेंदुआ, हिम तेंदुआ तथा चीता आदि भारत में पाए जाते है |

International Big Cat Alliance ने सदस्यों की एक सभा, एक स्थायी समिति तथा साथ ही भारत में स्थित एक सचिवालय बनाने का प्रस्ताव रखा है |

Read More-जानिए वह कौन सा जीव है जो पानी में रहकर भी पानी नहीं पीता है ?

इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस का महत्व-

1-इस एलायंस का उद्देश्य विश्वभर के संरक्षणवादियों तथा विशेषज्ञों को एक साथ लाना है |

2-इस गठबंधन के माध्यम से भारत इन प्रजातियों के संरक्षण में ज्ञान, विशेषज्ञता तथा सर्वोत्तम प्रथाओं को अन्य देशों के साथ साझा करने की उम्मीद करता है |

3-यह गठबंधन पिछले वर्ष नामीबिया से लाये गये चीतों से प्रेरित है |

बिग कैट्स के बारे में-

भारत इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस में हुआ शामिल जानें क्या है International Big Cat Alliance (IBCA)

बिग कैट्स शब्द का उपयोग शेर, बाघ, तेंदुआ, चीता, जगुआर तथा हिम तेंदुआ जैसे बड़े मांसाहारी बिल्लियों के लिये किया जाता है |

या पारिस्थितिकी तंत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है, जिससे खाद्य शृंखला संतुलित रहती है |

इनका आकार काफी बड़ा होता है तथा इनकी लम्बाई तथा वजन अन्य बिल्लियों से कहीं अधिक होती है |

ये जानवर शिकार के लिये विशेष अनुकूलता रखते है, जिसमें तीव्र इन्द्रियां, शक्तिशाली जबड़े तथा सिकुड़े हुये पंजे शामिल है |

ये मुख्य रूप से मांसाहारी होते है तथा अपने शिकार का पीछा कर या घात लगाकर शिकार करते है |

यह जंगल, घास के मैदान, पहाड़ तथा रेगिस्तान जैसे विभिन्न प्रकार के पर्यावरण में पाए जाते है |

बड़ी बिल्लियों की कई प्रजातियाँ मानवीय गतिविधियों के कारण संकट में है या खतरे में तथा उन्हें विशेष संरक्षण प्रयासों की आवश्यकता है |इनकी आबादी घट रही है, मुख्य रूप से शिकार तथा निवास स्थान की कमी के कारण |इनको विलुप्ति के खतरे से बचाने के लिये कई संगठनों द्वारा संरक्षण कार्यक्रम चलाये जा रहे है |

जानें विस्तार से-International Big Cat Alliance (IBCA):क्या है इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने