Jiyo Parsi Scheme:किरण रिजिजू ने जियो पारसी योजना के लिये लॉन्च किया पोर्टल

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरण रिजिजू ने जियो पारसी योजना के लिये एक पोर्टल लॉन्च किया |इस लेख में जियो पारसी योजना क्या है, इस योजना का महत्व तथा पोर्टल के विषय में चर्चा करेंगें |

जियो पारसी योजना क्या है-

Jiyo Parsi Scheme:किरण रिजिजू ने जियो पारसी योजना के लिये लॉन्च किया पोर्टल

जियो पारसी योजना एक सरकारी पहल है जो 2013-14 में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय द्वारा लॉन्च की गई थी |मंत्रालय ने पारसी समुदाय की आबादी में गिरावट को रोकने के लिये इस योजना की शुरुआत की थी |इस योजना का मुख्य उद्देश्य पारसी समुदाय जोकि भारत का एक छोटा तथा महत्वपूर्ण अल्पसंख्यक समुदाय है उनकी आबादी की गिरावट को रोकना और इसके लिये वैज्ञानिक प्रोटोकॉल तथा संरचित हस्तक्षेप का उपयोग किया जाता है |इस योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता दी जाती है |इस योजना के अंतर्गत पारसी दम्पतियों को बच्चे पैदा करने के लिये प्रोत्साहित करने के लिये आर्थिक सहायता दी जाती है |यह योजना सभी पारसी दम्पतियों पर लागू होती है |साथ ही चाइल्ड केयर तथा बुजुर्ग पारसियों के लिये भी आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है |

जियो पारसी योजना पारसियों की स्वास्थ्य देखभाल की जरूरतों की ओर भी ध्यान देती है जैसे-यंग तथा एडल्ट्स के लिये डिजीज डिटेक्शन प्रोग्राम्स चलाये जाते है |जिसमें पैरेंटल या लीगल गार्जियन की सहमति लेना आवश्यक होता है |

इस योजना में 3 घटक शामिल है-

1-वकालत घटक जिसमें कार्यशालायें, जागरूकता पैदा करने के लिये विज्ञापन अभियान आदि को शामिल किया जाता है |

2-समुदाय का स्वास्थ्य घटक जिसमें बाल देखभाल तथा बुजुर्गों की सहायता शामिल है |

3-चिकित्सा सहायता में बाँझपन का पता लगाने तथा प्रजनन उपचार के लिये आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाना |

Jiyo Parsi Scheme:किरण रिजिजू ने जियो पारसी योजना के लिये लॉन्च किया पोर्टल

जियो पारसी योजना का महत्व-

इस योजना के द्वारा अब तक 400 से अधिक पारसी बच्चों को आर्थिक सहायता दी गयी है |यह हमारे देश को सांस्कृतिक विरासत तथा पहचान को संरक्षित करने में मददगार साबित हो रही है साथ ही साथ यह योजना पारसी समुदाय के दीर्घकालिक स्थिरता को सुनिश्चित कर रही है |

जियो पारसी पोर्टल-

Jiyo Parsi Scheme:किरण रिजिजू ने जियो पारसी योजना के लिये लॉन्च किया पोर्टल

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्यमंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि जियो पारसी योजना के लिये यह पोर्टल ज्यादा से ज्यादा पारसी दम्पतियों को इसका लाभ उठाने में सहायता करेगा |यह पोर्टल पारसी समुदाय को ऑनलाइन आवेदन करने, अपने आवेदन की स्थिति जानने में तथा प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (DBT) के द्वारा ऑनलाइन वित्तीय सहायता प्राप्त करने में सक्षम बनाएगा |

पारसी समुदाय के बारें में-

पारसी समुदाय जोरोस्ट्रियन धर्म का पालन करता है जोकि विश्व के सबसे प्राचीन एकेश्वरवादी धर्मों में से एक है |इसकी उत्पत्ति प्राचीन फारस से हुई थी |इसकी स्थापना पैगम्बर ज़रथुस्त्र 6-7वीं शताब्दी में ईरान में की थी |

पारसी समुदाय एकेश्वर धर्म का पालन करते है अर्थात एक ही ईश्वर में विश्वास करते है जिसे अहुरा मज़्दा कहा जाता है |पारसी समुदाय का पवित्र ग्रन्थ अवेस्ता है |

पारसी समुदाय का सबसे प्रसिद्ध त्योहार नौरोज (नवरोज) ईरानी नववर्ष 21 मार्च को भारत में मनाया जाता है |

1941 में पारसी समुदाय की जनसंख्या 114000 थी जोकि 2011 की जनगणना के अनुसार घटकर 57264 हो गई है |भारत में सबसे अधिक पारसी महाराष्ट्र में उसके बाद गुजरात में रहते है |

Read More-PM E-Drive Scheme:सरकार ने देश भर में शुरू की पीएम ई-ड्राइव सब्सिडी योजना

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने