Project Dolphin:भारत में पहली बार नदी डॉल्फिन की जनसंख्या का किया गया आकलन

भारत में गंगा, ब्रह्मपुत्र तथा सिन्धु नदी प्रणालियों में नदी डॉल्फिन की प्रथम जनसंख्या का आकलन किया गया है जिसके निष्कर्ष शीघ्र ही जारी किये जायेंगे |इस लेख में गंगा नदी डॉल्फिन के बारें में, प्रोजेक्ट डॉल्फिन आदि के विषय में चर्चा करेंगे |

प्रोजेक्ट डॉल्फिन के बारें में-

Project Dolphin:भारत में पहली बार नदी डॉल्फिन की जनसंख्या का किया गया आकलन

प्रोजेक्ट डॉल्फिन भारत सरकार की एक संरक्षण पहल है, जिसका लक्ष्य नदी तथा महासागरीय डॉल्फिनों का संरक्षण करना है |प्रोजेक्ट डॉल्फिन की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त 2020 में की थी |यह 10 वर्षों तक चलने वाली परियोजना है |यह अर्थ गंगा परियोजना के तहत नियोजित गतिविधियों में से एक है |परियोजना का नोडल मंत्रालय पर्यावरण, वन तथा जलवायु परिवर्तन मंत्रालय है |इस प्रोजेक्ट का लक्ष्य भारत की विविध डॉल्फिन प्रजातियों की सुरक्षा करना तथा उनके सामने आने वाले विभिन्न खतरों का समाधान करना है |इसका उद्देश्य समुद्री पारिस्थितिकी तथा समुद्री पर्यावरण के समग्र स्वास्थ्य को मजबूत करना है |इस परियोजना में गश्त तथा निगरानी को मजबूत करना तथा स्थानीय लोगों की भागीदारी को प्रोत्साहित करना शामिल है |

यह प्रोजेक्ट न केवल संरक्षण चिंताओं को संबोधित करती है, बल्कि हितधारकों को संरक्षण प्रयासों में शामिल होने के लिए सशक्त भी बनाती है |

गंगा नदी डॉल्फिन के बारे में-

यह डॉल्फिन भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव है |इसको पारिस्थितिकीय महत्ता तथा अनूठी अनुकूलताओं के लिए जाना जाता है |गंगा डॉल्फिन का वैज्ञानिक नाम प्लेटानिस्टा गैंगेटिका है |

यह ताजे पानी की डॉल्फिन प्रमुख रूप से गंगा, ब्रह्मपुत्र, मेघना तथा कर्नफुली-सांगू नदी प्रणालियों में पाई जाती है, जो भारत, बांग्लादेश तथा नेपाल में फैली है |

इस डॉल्फिन को नदी पारिस्थितिकी तंत्र की स्वास्थ्य स्थिति का संकेतक माना जाता है |इसका अस्तित्व जलीय आवासों कि स्थिति को दर्शाता है तथा जैव विविधता मूल्यांकन में महत्वपूर्ण है |इनकी घटती जनसंख्या प्रदूषण तथा आवास विनाश जैसी पर्यावरण समस्याओं का संकेत है |

अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (IUCN) में ये संकटग्रस्त के अंतर्गत सूचीबद्ध है |जबकि भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की अनुसूची 1, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार सम्मेलन (CITES) की परिशिष्ट 1 तथा प्रवासी प्रजातियों पर सम्मेलन (CMS) के परिशिष्ट 1 में सूचीबद्ध है |

गंगा नदी डॉल्फिन लगभग अंधी होती है तथा दिशा-निर्देश और शिकार के लिए इकोलोकेशन पर निर्भर करती है |यह अल्ट्रासोनिक ध्वनियाँ उत्पन्न करती है, जो पानी में वस्तुओं से टकराकर वापस आती है |जिससे यह ध्वनी का माध्यम से अपने परिवेश का अनुमान लगाती है |

ये ताजे पानी के गहरे हिस्सों में रहती है, विशेषकर उन क्षेत्रों में जहाँ दो या अधिक नदियाँ मिलती है |इस प्रकार के आवास उन्हें आवासीय क्षरण के प्रति संवेदनशील बनाते है |

यह मछलियों का शिकार करती है तथा पानी में शिकार का पता लगाने के लिए इकोलोकेशन का उपयोग करती है |

गंगा नदी डॉल्फिन के अस्तित्व को खतरा-

1-औद्योगिक तथा कृषि अपशिष्ट से जल प्रदूषण होता है, जिससे डॉल्फिन तथा उनके भोजन दोनों प्रभावित होते है|

2-बांध तथा बैराज निर्माण से प्राकृतिक जल प्रवाह में रूकावट होती है, जिससे आवास खंडित हो जाते है |इससे न केवल डॉल्फिन के लिए उपलब्ध स्थान कम होता है, बल्कि मछलियों की आबादी पर भी असर पड़ता है, जो इनका प्रमुख भोजन है |

3-मछली पकड़ने के जालों में फंसकर डॉल्फिन अक्सर अनजाने में मारी जाती है |यह समस्या विशेष रूप से उन क्षेत्रों में होती है जहाँ मछली पकड़ने की गतिविधियां डॉल्फिन के आवासों से मिलती है |

Read More-Pamban Bridge:जानें क्यों खास है भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट ब्रिज

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने