Combat Air Teaming System:क्या है HAL का कॉम्बैट एयर टीमिंग सिस्टम (CATS)

हॉल ही में हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड ने आगामी एयरो इंडिया शो से पहले अपने नवीनतम कॉम्बैट एयर टीमिंग सिस्टम (CATS) का सफलतापूर्वक परीक्षण पूरा किया |इस लेख में Combat Air Teaming System (CATS) क्या है, इसके घटक, उदेश्य के विषय पर चर्चा करेंगे |

कॉम्बैट एयर टीमिंग सिस्टम (CATS) क्या है-

Combat Air Teaming System:क्या है HAL का कॉम्बैट एयर टीमिंग सिस्टम (CATS)

HAL ने अपने नवीनतम कॉम्बैट एयर टीमिंग सिस्टम का सफलतापूर्वक परीक्षण पूरा किया |इस परीक्षण में मानवयुक्त तथा मानव रहित विमानों के समन्वित संचालन की क्षमताओं का मूल्यांकन किया गया, जो भविष्य के हवाई युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे |यह परीक्षण हमारी स्वदेशी तकनीकी क्षमताओं को दर्शाता है तथा भारतीय वायुसेना की आवश्यकताओं को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है |

कॉम्बैट एयर टीमिंग सिस्टम में स्वायत्त मानव रहित विमानों के साथ मानवयुक्त लड़ाकू विमानों का समन्वय शामिल है |जिससे जटिल मिशनों को अधिक प्रभावी ढंग से अंजाम दिया जा सकता है |

इस प्रोटोटाइप विमान का अनावरण एयरो इंडिया 25 में किया जाना है |

कॉम्बैट एयर टीमिंग सिस्टम एक स्वचालित संचालित मानवरहित ड्रोन है |इसे भारतीय नौसेना और भारतीय सेना के लिए डिज़ाइन किया गया है |इसमें मदरशिप प्लेटफार्म के रूप में लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट एलसीए तेजस शामिल है |यह प्रणाली दुश्मन के रडार से बचने, लक्ष्यों की पहचान करने तथा उन पर सटीक हमलें करने में सक्षम है |

रक्षा क्षेत्र की सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनी कॉम्बैट एयर टीमिंग सिस्टम का विकास कर रही है जिसमें मदरशिप प्लेटफार्म के रूप में हल्के लड़ाकू विमान तेजस के साथ-साथ हंटर, अल्फ़ा तथा वारियर जैसे घटक शमिल है |

कॉम्बैट एयर टीमिंग सिस्टम के घटक-

CATS के निम्नलिखित घटक है-

1-CATS-वारियर

2-CATS-हंटर

3-CATS-अल्फ़ा

4-CATS-इन्फिनिटी

1-CATS-वारियर-

कॉम्बैट एयर टीमिंग सिस्टम की मारक क्षमता कई मानव रहित लड़ाकू वैमानिक वाहनों से आती है, जिसे कैट्स वारियर के नाम से जाना जाता है |यह 36000 से 40000 फीट की ऊंचाई तक तेजी से पहुँच सकता है |कैट्स-वारियर दुश्मन के क्षेत्र में 300 किलोमीटर तक जमीनी लक्ष्यों पर हमला कर सकता है |मानव रहित वारियर्स को दुश्मन के क्षेत्र में 900-1000 किलोमीटर तक आत्मघाती मिशन पर भी भेजा जा सकता है |

2-CATS-हंटर-

कैट्स-हंटर मिसाइलें है जो टर्बोजेट द्वारा संचालित होती है |मिसाइल की अधिकतम सीमा लगभग 300 किलोमीटर है जिसको मदरशिप के पंखों पर ले जाया जाता है |हंटर्स को मदरशिप के लांन्चिंग पॉइंट पर पहुंचने के बाद छोड़ा जा सकता है |

3-CATS-अल्फ़ा-

कैट्स-अल्फ़ा जिसका मतलब है कॉम्बैट एयर टीमिंग सिस्टम एयर लॉन्च्ड फ्लेक्सिबल एसेट्स कम से कम गोला-बारूद के साथ कम लागत वाली सम्पति है |वे छोटे ड्रोन है जिन्हें योद्धा एक कैनिस्टर में कई संख्या में ले जाते है जिसे 'ग्लाइड पॉड' कहते है |

4-CATS-इन्फिनिटी-

कैट्स-इन्फिनिटी एक उच्च-ऊंचाई वाला छद्म उपग्रह है जिसे नियंत्रण वाहन के रूप में लांच किया जा सकता है तथा यह 6 महीने तक हवा में रह सकता है |ये अन्य लड़ाकू वायु टीमिंग प्रणालियों से अलग है क्योंकि वे सौर ऊर्जा से संचालित होते है |यह युद्ध क्षेत्र में वीडियो उपलब्ध कराकर यूएवी तथा उपग्रहो के मध्य संचार सेतु का काम करेगा |

CATS के उद्देश्य-

1-कॉम्बैट एयर टीमिंग सिस्टम उच्च ऊंचाई पर निगरानी के लिए वायुमंडलीय उपग्रहों के रूप में काम करने वाले कई उन्नत हवाई प्लेटफार्म बना सकता है |

2-यह लड़ाकू विमान अधिकतम मारक क्षमता,न्यूनतम मानवीय त्रुटी तथा जीवन के लिए न्यूनतम खतरे के साथ एक निश्चित दूरी से स्वायत्त रुप से गहरे प्रवेश वाले सटीक हमले कर सकते है |

3-मानवीय हस्तक्षेप के बिना लम्बी दूरी से दुश्मनों के लक्ष्यों को नष्ट करने के लिए आर्टिफीशियल इंटेलीजेंट उच्च ऊंचाई  निगरानी ड्रोन, एक हवाई प्रक्षेपण मंच तथा पूर्ण स्थितिजन्य जागरूकता के साथ घूमने वाले हथियारों की आवश्यकता है |

एयरो इंडिया शो के बारे में-

एयरो इंडिया एशिया का सबसे बड़ा एयर शो है जिसमें दुनिया भर से प्रतिभागी भाग लेते है |रक्षा उपकरणों तथा तकनीक को प्रदर्शित करने वाला यह आयोजन वर्ष 1996 से लगातार हर दो वर्ष के बाद हो रहा है |इस आयोजन के पीछे सबसे बड़ा उद्देश्य यह है कि विश्व को यह पता चल सके की रक्षा क्षेत्र में क्या नयी तकनीक आई है |रक्षा सेक्टर का यह एक ऐसा मेला है जहाँ दुनिया एयरोस्पेस से जुड़े नवीनतम उपकरणों को देखती है |

Read More-Space Tourism:गोपी थोटाकुरा होंगे पर्यटक के रूप में अंतरिक्ष यात्रा करने वाले पहले भारतीय

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने